प्रत्याशी कोई भी हो, भाजपा की जीत तय : डाक्टर कुशवाहा शशि भूषण मेहता* *मनेन्द्रगढ़ में विधायक और प्रदेश में सरकार बदलने लोग चुनाव का इंतजार कर रहे हैं।*
*प्रत्याशी कोई भी हो, भाजपा की जीत तय : डाक्टर कुशवाहा शशि भूषण मेहता*
*मनेन्द्रगढ़ में विधायक और प्रदेश में सरकार बदलने लोग चुनाव का इंतजार कर रहे हैं।*
छ . ग. दैनिक मधुर इंडिया
एमसीबी/कोरिया/महेन्द्र शुक्ला
भाजपा की विधायक प्रवास योजना के अंतर्गत 22 /8/23 दिन मंगलवार को झारखण्ड पांकी विधानसभा के विधायक डाक्टर कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने मनेन्द्रगढ़ विधान सभा के अंतर्गत चिरमिरी मे विधानसभा स्त्तरीय बैठक, शोशल मीडिया समीक्षा, विधान सभा टीम एवं टोली के साथ सम्पर्क, विधान सभा स्त्तरीय दीवार पेंटिंग अभियान की समीक्षा , अनऔपचारिक बैठक , शोशल मीडिया इंफ्लूनसर्स् के साथ बातचीत, विचार परिवार से सपर्क किया गया । तथा विगत दिनों मनेन्द्रगढ़ विधान सभा के समस्त मंडल चिरमिरी, खड़गनवा, मनेन्द्रगढ़ हसदैव
मण्डल के प्रवास पर रहे।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को द्वेष के चलते पूरा नहीं किया। पीएम आवास और जल जीवन मिशन में गड़बड़ी की, जिससे हितग्राहियों को उसका फायदा नहीं मिला। उन्होंने बताया कि मनेन्द्रगढ़ जिले में भी भ्रष्टाचार चरम में है। डीएमएफ में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी सुविधाएं नगर तथा आदिवासी ग्रामीणों को नहीं मिली। धान खरीदी में केन्द्र
सरकार का भी योगदान है। इसे कांग्रेस केवल अपने स्तर पर श्रेय लेकर राजनीति कर रही है।
मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में भाजपा का प्रत्याशी कोई भी हो, जीत तय है। यह यहां का माहौल बता रहा है। यही नहीं प्रदेश में भी परिवर्तन की लहर है और भाजपा की शानदार वापसी हो रही है।
डाक्टर कुशवाहा शशि भूषण मेहता* हफ्ते भर के प्रवास पर थे और आज अंतिम दिन उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात की और बताया कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से जीत का गुरू मंत्र स्थानीय संगठन को देने आए हैं। यहां के सभी मंडलो का उन्होंने दौरा किया और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से भेंट की। सभी में जबरदस्त उत्साह है और एक बार फिर मनेन्द्रगढ़ विधान सभा में कमल खिलने वाला है। विधानसभा से दावेदारों के सवाल
पर उन्होंने कहा कि आधा दर्जन से ज्यादा दावेदार आए हैं। सभी से रायशुमारी हुई है और सर्वाधिक जीतने लायक दावेदार को टिकट मिलेगी। सभी में इस बात पर
सहमति है कि टिकट चाहे किसी को भी मिले सभी मिलकर भारतीय जनता पार्टी "कमल फुल" के लिए काम करेंगे। प्रदेश में लगातार ईडी की छापेमारी के मामले में कहा कि ईडी अपना काम कर रही है, इस पर केन्द्र सरकार का दखल नहीं है। सरगुजा संभाग सहित दूसरे प्रदेशों में भी ईडी के छापे पड़ते हैं। छत्तीसगढ़ में ही ज्यादा हल्ला हो रहा है। सीबीआई भी सभी जगह कार्रवाई करती है। जहां भ्रष्टाचार की शिकायत मिलेगी, वहां कार्रवाई होगी।
-------+++----
प्रत्याशी कोई भी हो, भाजपा की जीत तय : डाक्टर कुशवाहा शशि भूषण मेहता* *मनेन्द्रगढ़ में विधायक और प्रदेश में सरकार बदलने लोग चुनाव का इंतजार कर रहे हैं।*
Reviewed by dainik madhur india
on
5:46 AM
Rating:

No comments: