पुस्तक व्यवसायी ने पौधरोपण कर बच्चों हेतु शिक्षण सामग्री भेंट किया* लाडले देवव्रत के जन्मोत्सव पर हुआ आयोजन
*पुस्तक व्यवसायी ने पौधरोपण कर बच्चों हेतु शिक्षण सामग्री भेंट किया*
लाडले देवव्रत के जन्मोत्सव पर हुआ आयोजन
देनिक मधुर इंडिया ब्युरो श्यामबदन कुशीनगर उतर प्रदेश
नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान की मूल भावना सर्वे भवन्तु सुखिनः से जुड़कर कसया नगर स्थित केदार पुस्तक भंडार के संचालक रंजीत गुप्ता ने अपने छोटे बेटे लाडले देवव्रत (पराक्रम) के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को श्रीरामजानकी मंदिर मठ कसया के परिसर में अपनी अर्धांगिनी दीपिका गुप्ता व बेटे के साथ बेल के पौधे का रोपण किया एवं जरूरतमंद बच्चों हेतु संस्थान को शिक्षण सामग्री भेंट किया। श्री गुप्ता ने कहा कि नयी दिशा द्वारा समाज के लिये विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही। इन गतिविधियों से जुड़कर बच्चे का जन्मोत्सव मनाने पर सुकून मिल रहा।
संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने नयी दिशा परिवार के साथ जुड़कर जन्मदिन मनाने हेतु श्री गुप्ता को धन्यवाद देते हुए इसी प्रकार अन्य सक्षम लोगों से समाज के साथ जुड़कर अपनी खुशियां साझा करने की बात कही। इस दौरान निशांत कुशवाहा, धनंजय यादव इत्यादि उपस्थित रहे।
पुस्तक व्यवसायी ने पौधरोपण कर बच्चों हेतु शिक्षण सामग्री भेंट किया* लाडले देवव्रत के जन्मोत्सव पर हुआ आयोजन
Reviewed by dainik madhur india
on
6:40 AM
Rating:

No comments: