*एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने ग्रहण की श्री राम सेना की सदस्यता।*
*दैनिक मधुर इंडिया जिला ब्यूरो अनिल दुबे भिण्ड।*
भिण्ड । देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर श्री राम सेना के संरक्षक शयामु भदौरिया के नेतृत्व में मेहगांव विधानसभा के गोना हरिदास पुरा में श्री राम सेना से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय वर्तमान सरपंच द्वारा पंचायत भवन में किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। श्री राम सेना के संरक्षक शयामु भदौरिया द्वारा सभी उपस्थित श्री राम
भक्तों को श्री राम पटिका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रॉकी तोमर,मनोज भदौरिया,ऋषभ राजावत,भी मौजूद रहे सभी बुद्धिजीवियों ने बारी बारी से भगवान श्री राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी। इस बीच श्री राम सेना के संरक्षक श्यामू भदौरिया ने कहा श्री राम सेना का मुख्य उद्देश्य सनातन हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार है और हर गरीब वर्ग की आवाज बनकर उन्हे न्याय दिलाना,जिस तरह भगवान श्री राम के रामराज्य में सभी लोग मिलजुल कर सद्भावना भाईचारे के साथ रहते थे। उसी तरह हम सब मिलकर सम्पूर्ण भारत में सनातन हिंदू धर्म को बढ़ाए और भारत की अखंडता,प्रभुता,एकता को बनाए रखे। स्वतंत्रता दिवस पर श्री राम सेना के सदस्यों ने तिरंगा झंडा हाथ में लेकर भारत माता की जय व वंदे मातरम् के नारे भी लगाए। श्री राम सेना के विचारों से प्रभावित होकर सभी उपस्थित ग्रामीणजनों ने श्री राम सेना की सदस्यता ग्रहण की,और भरोसा दिलाया कि हम श्री राम सेना के विचारों को जन जन तक पहुंचाएंगे। हर शोषित पीड़ित वर्ग की मदद करने का प्रयास करेंगे।
एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने ग्रहण की श्री राम सेना की सदस्यता।*
Reviewed by dainik madhur india
on
10:06 AM
Rating:

No comments: