शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम- बहादुरपुरा रौन में पर्यावरण प्रेमी रामराज पुरोहित ने पहुंचकर पौधारोपण का किया।आयोजन*
*शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम- बहादुरपुरा रौन में पर्यावरण प्रेमी रामराज पुरोहित ने पहुंचकर पौधारोपण का किया।आयोजन*
*दैनिक मधुर इंडिया जिला ब्यूरो अनिल दुबे भिण्ड।*
भिण्ड। पर्यावरण प्रेमी रामराज पुरोहित ने तहसील रौन के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम बहादुरपुरा में पहुंचकर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय में उपस्थित शिक्षक राजेश चौहान,महेंद्र सिंह के साथ साथ सभी छात्रों ने भाग लिया। रामराज पुरोहित ने विद्यार्थियों को बताया कि पौधे जीवन में कितने उपयोगी है बिना पौधों के जीवन असंभव है। इसलिए हमें पौधों की देखभाल बडे ही समर्पित भाव से करनी चाहिए।रामराज पुरोहित ने सभी विद्यार्थियों को पौधों की रक्षा करने का संकल्प भी दिलाया। जिसमें हर्षिता,अभिनव,प्रशांत,काजल,नीशू, आदित्य आदि विद्यार्थी ने पौधों की सेवा करने और पौधों में पानी डालने का संकल्प लिया।
शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम- बहादुरपुरा रौन में पर्यावरण प्रेमी रामराज पुरोहित ने पहुंचकर पौधारोपण का किया।आयोजन*
Reviewed by dainik madhur india
on
8:40 AM
Rating:

No comments: