*विशाल महिला कलश यात्रा के साथ भंडारे का आयोजन*
*शाजापुर जिला ब्यूरो चीफ रमेश राजपूत*
राणोगंज से जटाशंकर महादेव मंदिर शुजालपुर तक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शुजालपुर श्री मती रचना जैन के नेतृत्व में राणोगंज से जटाशंकर महादेव मंदिर शुजालपुर तक विशाल महिला कलश यात्रा का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम विभिन्न ग्रामों से हजारों की संख्या में महिलाएं राणोगंज में एकत्रित हुई । जहां से विशाल महिला कलश यात्रा प्रारम्भ की गई । डीजे की धुन पर झूमते नाचते हुए महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई । यात्रा का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया । विशाल कलश यात्रा बरसते पानी के बीच निकाली गई इस दौरान बरसते पानी में महिलाएं झूमते नाचते हुए नजर आई । यात्रा जटाशंकर महादेव मंदिर पर पहुंची जहां पर जटाशंकर महादेव की पूजा अर्चना के पश्चात श्री मती रचना जैन के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी का आनंद लिया ।
विशाल महिला कलश यात्रा के साथ भंडारे का आयोजन*
Reviewed by dainik madhur india
on
9:16 AM
Rating:

No comments: