दो राज्यो की टीम ने किया राजगढ़ जिले का भ्रमण*

*दो राज्यो की टीम ने किया राजगढ़ जिले का भ्रमण*
        
दैनिक मधुर इंडिया राजगढ़ हेमराज वर्मा l
                            



 राजगढ़ जिले के मॉडल सीएलएफ महिला सागर सामुदायिक सहयोग संस्था कुरावर में मध्यप्रदेश आजीविका मिशन के साथ छत्तीसगढ़ आजीविका मिशन का एक दल भ्रमण के लिए ग्राम पीलूखेड़ी पहुंचा। जिसने आजीविका मिशन की दीदियों से स्व सहायता समूह एवं ग्राम संगठन की ग्रेडिंग जे बारे में चर्चा की, वही दूसरा दल अटल सामुदायिक सहयोग संस्था पिपल्या रसोड़ा पहुंचा। जहां उन्होंने अटल सामुदायिक सहयोग संस्था पिपलिया रसोड़ा के रोसला जागीर के ग्राम संगठन एवं स्व सहायता समूह की ग्रेडिंग की और महिलाओं से बातचीत की, एक टीम ने कुरावर मॉडल सीएलएफ में भ्रमण किया। 
          


इस दल में ट्रेनिंग ले रहे मिशन के  कर्मचारियों ने प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया, आजीविका मिशन के इस दल ने मिशन की महिलाओं से समूह गठन से लेकर मिशन संचालन की बारीकियों के बारे जाना। 
साथ ही समूह, वीओ, संकुल केंद्र के बारे में  महिलाओं ने  इस दल को अवगत कराया, दल ने स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन, संकुल केंद्र की ग्रेडिंग की, समूह की दीदियों से बातचीत की और महिलाओं से आजीविका को और बेहतर बनाने के तरीके सीखे, भ्रमण दल के सदस्य के रूप में स्टेट टीम से श्रीमती स्वाति प्रमर, सुरेन्द्र पांडे, प्रभात, अरविंद वर्मा राजगढ़ के डीपीएम संदीप सोनी, विकासखंड प्रबंधक  दुर्गाप्रसाद नागर, सहायक विकासखंड प्रबंधक विनोद चौरसिया युवा सलाहकार राजेन्द्र भील सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
दो राज्यो की टीम ने किया राजगढ़ जिले का भ्रमण* दो राज्यो की टीम ने किया राजगढ़ जिले का भ्रमण* Reviewed by dainik madhur india on 6:27 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.