न्यायालय के आदेश के बाद भी कब्जा न मिलने पर पीड़ित ने दिया आमरण अनशन की चेतावनी। दैनिक मधुर इंडिया गोंडा से जिला ब्यूरो चीफ अम्बरीष गुप्ता की रिपोर्ट।

न्यायालय के आदेश के बाद भी कब्जा न मिलने पर पीड़ित ने दिया आमरण अनशन की चेतावनी।

दैनिक मधुर इंडिया गोंडा से जिला ब्यूरो चीफ अम्बरीष गुप्ता की रिपोर्ट।


कर्नलगंज गोंडा। न्यायालय के आदेश पर हदबरारी पैमाइस व पत्थर नसब की कार्रवाई पूरी होने के बाद 5 वर्ष से अधिक समय बीतने को हैं भूमी पर कब्जा नहीं दिलाया गया है। पीड़ितों ने सीएम व डीएम, एसपी सहित उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर आगामी 14 मार्च से आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। प्रकरण थाना परसपुर अंतर्गत ग्राम पसका के उल्टहवा माझा खपरिहन पुरवा से जुड़ा है। यहां के निवासी जगन्नाथ व पुत्तीलाल ने डीएम, एसपी व मुख्यमंत्री सहित प्रदेश स्तर के कई अधिकारियों को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि उसकी पैतृक भूमी को गांव के ही कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया था। पीड़ितों ने उपजिलाधिकारी न्यायालय पर हदबरारी का वाद प्रस्तुत किया। न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया जिसपर सम्पूर्ण कार्रवाई पूरी करते हुये दिसंबर 2018 में पत्थर नसब की कार्रवाई भी पूरी कर दी गई। मगर भूमि पर आज तक कब्जा नही दिलाया गया। भूमि पर कब्जा दिलाने के लिये वह पांच वर्षो से लगातार थाना व तहसील का चक़्कर लगाता रहा। पीड़ित का आरोप है कि उसने थाना, तहसील व जिलास्तर के अधिकारियों को करीब 100 से अधिक प्रार्थना पत्र दे चुका है। जिस पर कागजी कोरम पूरा करते हुये फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायत को निक्षेपित किया जाता रहा। पीड़ितों ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी 13 मार्च तक उसकी भूमि से अवैध कब्जा नही हटवाया गया तो 14 मार्च से डीएम कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू किया जायेगा।
न्यायालय के आदेश के बाद भी कब्जा न मिलने पर पीड़ित ने दिया आमरण अनशन की चेतावनी। दैनिक मधुर इंडिया गोंडा से जिला ब्यूरो चीफ अम्बरीष गुप्ता की रिपोर्ट। न्यायालय के आदेश के बाद भी कब्जा न मिलने पर पीड़ित ने दिया आमरण अनशन की चेतावनी।  दैनिक मधुर इंडिया गोंडा से जिला ब्यूरो चीफ अम्बरीष गुप्ता की रिपोर्ट। Reviewed by dainik madhur india on 8:39 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.