खाकी वर्दी पर चढ़ा आज होली का रंग बोले बुरा ना मानो होली है दैनिक मधुर इंडिया असलम खान रिपोर्टर सिराली
खाकी वर्दी पर चढ़ा आज होली का रंग बोले बुरा ना मानो होली है
दैनिक मधुर इंडिया असलम खान रिपोर्टर सिराली
सिराली- पुलिस लाइन में आज पुलिसकर्मियों ने होली का जश्न मनाया होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के बाद आज गुरुवार सिराली सभी पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में जमकर होली का जश्न मनाया होली और शबे बरात के मद्देनजर रखते हुए 8 मार्च को पुलिस की मुस्तैदी के बीच त्योहार मनाए गए नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रही सभी पुलिसकर्मियों की होली और शबे बरात के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए छुट्टी रद्द कर दी गई थी हिंदू और मुस्लिम दोनों के त्यौहार होने की वजह से सभी पुलिसकर्मियों को दोगुना चौकन्ना रहने के आदेश दिए थे सभी पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति में होली का जश्न हर्षोल्लास से मनाया गया सभी थानों में थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों ने होली का आयोजन किया सिराली का पूरा पुलिस परिवार रंगों की खुमारी में नजर आया पुलिसकर्मी और उनके परिचित ने ढोल नगाड़ों की धुन पर रंग खेलते हुए जश्न मनाते नजर आए सभी ने पहले अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी उसके बाद ढोल नगाड़े और होली के गीतों पर सभी खूब थिरके और होली के सभी पुलिसकर्मी इतने मस्त थे की सबने एक ही सुर में कह डाला बुरा ना मानो होली है इस दौरान अनेक तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया सभी से सद्भाव एवं शांतिपूर्ण तरीके से होली खेलने की अपील की
खाकी वर्दी पर चढ़ा आज होली का रंग बोले बुरा ना मानो होली है दैनिक मधुर इंडिया असलम खान रिपोर्टर सिराली
Reviewed by dainik madhur india
on
9:14 PM
Rating:

No comments: