सारागांव मे विद्युत मंडल उपसंभाग कार्यालय का होगा उद्घाटन कांता साहू।जिला ब्यूरो चीफ जांजगीर छत्तीसगढ़।
सारागांव मे विद्युत मंडल उपसंभाग कार्यालय का होगा उद्घाटन
कांता साहू।जिला ब्यूरो चीफ जांजगीर छत्तीसगढ़।
जांजगीर चांपा सारागांव विद्युत विभाग नवसृजित विद्युत उप संभाग सारागांव का उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे सारागांव छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित सारागांव 10 मार्च शुक्रवार को शाम 4:00 बजे सारागांव विद्युत उपसंभाग उद्घाटन करेंगे मुख्य अतिथि
माननीय डॉ चरणदास महंत जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र सक्ती अध्यक्षता माननीय श्री जयसिंह अग्रवाल जी राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला जांजगीर चांपा
माननीय श्री केशव चंद्र जी विधायक विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर
माननीय श्रीमती जयाकांत राठौर जी सदस्य जिला पंचायत जांजगीर चांपा
माननीय श्री रामकिशन सूर्यवंशी जी अध्यक्ष नगर पंचायत सारागांव
माननीय श्रीमती आशा बालेश्वर साहू जी अध्यक्ष जनपद पंचायत बम्हनीडीह
की करकमलों द्वारा संपन्न होगा उक्त कार्यक्रम में आपकी गरिमामया उपस्थिति प्रार्थनीय है
छ.ग. स्टे. पॉ. डिस्ट्री. कं. लिमि. सारागांव आप सभी का हार्दिक स्वागत करता है
निवेदक
अधीक्षण यंत्री
(जांजगीर वृत)
छ.ग. स्टे. पॉ. डिस्ट्री. कं. लिमि. जांजगीर
सारागांव मे विद्युत मंडल उपसंभाग कार्यालय का होगा उद्घाटन कांता साहू।जिला ब्यूरो चीफ जांजगीर छत्तीसगढ़।
Reviewed by dainik madhur india
on
8:54 PM
Rating:

No comments: