पशुओं को पकड़कर गोशाला न पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पशुओं को पकड़कर गोशाला न पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मधुर इंडिया से अम्बरीष गुप्ता की रिपोर्ट



कर्नलगंज गोंडा। अधिकारियों की उदासीनता को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया। मामला विकासखंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पांडेयचौरा से जुड़ा है। यहां सोमवार की शाम ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए नारे बाजी किया। ग्रामीणों का आरोप है की बीट शनिवार को विकास विभाग व तहसील के अधिकारी संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत पांडेयचौरा पहुंचे। जहां सड़क सहित क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़ने को कहा। पशुओं से परेशान होने की वजह से सभी ने मिलकर एक दर्जन से अधिक पशुओं को पकड़वाया। मगर अधिकारी केवल दो पशुओं को वाहन से लेकर चले गए। शेष पशुओं को रविवार को वाहन से गौशाला पहुंचाने का आश्वासन दिए थे। मगर सोमवार को दोपहर बाद तक कोई हाल पूँछने भी नहीं पहुंचा। जिससे पशु भूखे प्यासे बंधे हैं। ग्रामीणों ने पशुओं को गौशाला पहुँचाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पशुओं को गौशाला नहीं पहुँचाया गया तो मंगलवार को सड़क जाम करकें प्रदर्शन किया जायेगा।
तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है। फिर भी यदि ऐसा है तो पशुओं को गौशाला पहुंचाने की कार्रवाई की जाएगी।
पशुओं को पकड़कर गोशाला न पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन पशुओं को पकड़कर गोशाला न पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन Reviewed by dainik madhur india on 4:53 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.