महिला पटवारी ने अपने पटवारी साथियों के साथ मिलकर झुठा ज्ञापन देने के विरोध में हितग्राही ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र पत्र मे जांच कर कार्रवाई की लगाई गुहार विगत दिनो पटवारी संघ द्वारा हितग्राही के खिलाफ कार्यवाही करने का झूठा ज्ञापन राजगढ कलेक्टर के नाम जीरापर तहसीलदार कौ दिया गया था उक्त ज्ञापन के खिलाफ हितग्राही ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर झूठे ज्ञापन देने वाले पटवारी के खिलाफ जाच करवाकर कार्यवाही की गुहार लगाई
महिला पटवारी ने अपने पटवारी साथियों के साथ मिलकर झुठा ज्ञापन देने के विरोध में हितग्राही ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र पत्र मे जांच कर कार्रवाई की लगाई गुहार
विगत दिनो पटवारी संघ द्वारा हितग्राही के खिलाफ कार्यवाही करने का झूठा ज्ञापन राजगढ कलेक्टर के नाम जीरापर तहसीलदार कौ दिया गया था उक्त ज्ञापन के खिलाफ हितग्राही ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर झूठे ज्ञापन देने वाले पटवारी के खिलाफ जाच करवाकर कार्यवाही की गुहार लगाई
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया । भोपाल से पवन शर्मा
राजगढ़ जिले के माचलपुर टप्पा कार्यालय अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 22 में पदस्थ महिला पटवारी सुश्री सरिता पुरोहित पर विगत दिनों दस्तावेजों में संशोधन करने हेतु मौखिक तौर पर रिश्वत मांगने का आरोप शिकायत कर्ता द्वारा लगाया गया था।
उल्लेखनीय है कि माचलपुर निवासी बेबी बाई पति बालचंद शर्मा की जमीन ग्राम मल्हार पुरा पटवारी हल्का नंबर 22 में हैं।
उक्त जमीन के दस्तावेजों में हकदार महिला बेबी बाई की जगह बन्नी बाई अंकित है।
जिसके संशोधन हेतु आवेदिका के पुत्र द्वारा टप्पा कार्यालय माचलपुर में आवेदन दिया गया था।
आवेदन लेते समय माचलपुर नायब तहसीलदार नवीन चन्द्र कुंभकार द्वारा आवेदन पर संबंधित पटवारी से प्रतिवेदन पेश करने की टिप लगाई गई।थी
लेकिन उपरोक्त हल्के में पदस्थ महिला पटवारी सुश्री सरिता पुरोहित द्वारा जब एक माह तक कोई कार्रवाई नहीं की तो आवेदक जिला कलेक्टर राजगढ़ के पास जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंचे और महिला पटवारी पर रिश्वत मांगने व रिश्वत न देने पर कार्य नहीं करने की बात कही गई थी व जिसके समाचार भी अखबार सहित सोशल मीडिया पर चले।थे
और कलेक्टर से शिकायत के बाद जिला कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था उक्त जांच से बचने के लिए महिला पटवारी ने पटवारी संघ के माध्यम से जीरापुर तहसीलदार को ज्ञापन देकर शिकायत कर्ता के आरोपों को झूठा बताकर उल्टा पत्रकारों की खबर को भी झूठी बताई। गई
जबकि शिकायत कर्ता का भाई पवन शर्मा भी पत्रकार हैं जिसने पटवारी की खबर को छापा था ,तो पवन शर्मा पत्रकार ने फिर पटवारी संघ के ज्ञापन में लगाए गए आरोप को झूठा बताकर जिला कलेक्टर से मुलाकात कर सत्य घटना से अवगत कराया ।
यही नहीं शिकायत कर्ता द्वारा दिनांक 02 12 2022 मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा जिसमे लिखा गया कि हल्का पटवारी सुश्री संहिता पुरोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुझ प्रार्थी के खिलाफ साजिश रचते हुये झुठा ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की जिला कलेक्टर से मांग की गई क्योंकि प्रार्थी द्वारा की गई शिकायत के उपरांत जाच से बचने के लिए पटवारी ने अपने साथियो के साथ मिलकर झुठा ज्ञापन दिया गया अतः माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है कि मुझ प्रार्थी के खिलाफ दिए गए ज्ञापन को निरस्त करवाकर मेरे द्वारा दिए गए आवेदन पत्रों के आधार पर मामले की जांच करवाकर उक्त पटवारी के खिलाफ उचित कार्यवाही करवाने की मांग की है
महिला पटवारी ने अपने पटवारी साथियों के साथ मिलकर झुठा ज्ञापन देने के विरोध में हितग्राही ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र पत्र मे जांच कर कार्रवाई की लगाई गुहार विगत दिनो पटवारी संघ द्वारा हितग्राही के खिलाफ कार्यवाही करने का झूठा ज्ञापन राजगढ कलेक्टर के नाम जीरापर तहसीलदार कौ दिया गया था उक्त ज्ञापन के खिलाफ हितग्राही ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर झूठे ज्ञापन देने वाले पटवारी के खिलाफ जाच करवाकर कार्यवाही की गुहार लगाई
Reviewed by dainik madhur india
on
2:06 AM
Rating:

No comments: