जन अभियान परिषद द्वारा सुजलाम जल महोत्सव के अंतर्गत चयनित पामड़ी नदी समागम स्थल चारुवा में किया नारियल का विसर्जन

जन अभियान परिषद द्वारा सुजलाम जल महोत्सव के अंतर्गत चयनित पामड़ी नदी समागम स्थल चारुवा में किया नारियल का विसर्जन

खिरकिया से संवाददाता संजय नामदेव की रिपोर्ट 



खिरकिया । जन अभियान परिषद द्वारा सुजलाम जल महोत्सव के अंतर्गत चयनित पामड़ी नदी समागम स्थल चारुवा में नारियल का विसर्जन किया गया। एवं समीप स्थल गुप्तेश्वर मंदिर चारुवा में भी नारियल अर्पित किया गया जिसमें जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक विनीता शाह मेंटर्स अपेक्षा दसोरे,शुभम गौर वा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चारूवा के सदस्य उपस्थित थे । नवांकुर संस्था के ऋषि विश्नोई द्वारा बताया गया कि दिनांक 26 दिसंबर 2022 को सुजलाम जल महोत्सव अंतर्गत जलागम (कलश यात्रा) के दौरान प्रदेश भर में जन अभियान परिषद द्वारा चयनित 313 लघु/छोटी नदियों का भी समागम किया जाएगा। इस हेतु प्रतीकात्मक रूप से दिनांक 5 दिसंबर 2022 को प्रातः 10:00 से 10:30 के मध्य समस्त चयनित 313 लघु/छोटी नदियों  में प्रतीकात्मक रूप से नारियल का विसर्जन किया जाना था तथा नदी के समीप स्थित शिव मंदिर में नारियल अर्पित किए गए।
जन अभियान परिषद द्वारा सुजलाम जल महोत्सव के अंतर्गत चयनित पामड़ी नदी समागम स्थल चारुवा में किया नारियल का विसर्जन जन अभियान परिषद द्वारा सुजलाम जल महोत्सव के अंतर्गत चयनित पामड़ी नदी समागम स्थल चारुवा में किया नारियल का विसर्जन Reviewed by dainik madhur india on 3:45 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.