सड़क पर राखड गिरने को लेकर,जब डीएसपी ने लगाई बालकाे अधिकारियाें काे फटकार, तेवर पड़ गए ढीले, अधिकारीयों को कोई फ़िक्र नहीं आमजनों कि

*सड़क पर राखड गिरने को लेकर,जब डीएसपी ने लगाई बालकाे अधिकारियाें काे फटकार, तेवर पड़ गए ढीले, अधिकारीयों को कोई फ़िक्र नहीं आमजनों कि*

संवाददाता सदानंद प्रउहा कोरबा



कोरबा । आए दिन सड़क निर्माण कि बात करें या सड़क से उत्पन्न प्रदुषण कि कम्पनियां सिर्फ अपना काम निकालना जानते हैं और पिछे छोड़ जाते हैं जो है आमजन को प्रदुषण रहित सड़क या फिर बड़े बड़े गिट्टी और गढ्ढे पड़े सडके। बालकाे नगर थाना में सड़क की समस्या पर हुई संयुक्त बैठक, बालकाे प्रबंधन के ढीले रवैय्या देखकर नाराज हुउ ट्रैफिक डीएसपी, कहा सहमति पत्र का करें पालन
कोरबा बालकाेनगर में भारी वाहनाें से राखड़ परिवहन के कारण सड़क बदहाल हाे गया है। खासकर परसाभाठा क्षेत्र में जहां लाेगाें का चलना भी मुश्किल हाे गया था। इसलिए मंगलवार काे स्थानीय लाेगाें ने सड़क पर राखड़ गिरने पर आंदोलन करते हुए भारी वाहनाें का आवागमन ठप कर दिया था। 28 घंटे बाद बुधवार दाेपहर आंदोलन तब समाप्त हुआ था जब बालकाे के सहमति पत्र पर एसडीएम सीमा पात्रे ने हस्ताक्षर करते हुए कड़ाई से पालन कराने का आश्वासन आंदोलन करने वालाें काे दिया था। लेकिन आंदोलन समाप्त हाेने के बाद बालकाे प्रबंधन ने महज दिखावे का इंतजाम किया था। ठाेस कदम नहीं उठाया। प्रशासन-पुलिस की ओर से सहमति पत्र के पालन और माॅनटरिंग के लिए शुक्रवार काे पहली बैठक बालकाेनगर थाना में बुलाई गई। जहां प्रशासन-पुलिस की ओर से ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार पहुंचे। उनके साथ बालकाेनगर थाना प्रभारी मनीष नागर थे। चर्चा के लिए बालकाे के अधिकारी पहुंचे थे। क्षेत्र से नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, चेंबर ऑफ कामर्स के एडवाइजर विकास डालमिया, वार्ड पार्षद पति बद्री किरण, युवा जागृति अध्यक्ष विकास डालमिया, वार्ड-41 के प्रमुखजन शशि चंद्रा, डाॅ. एमएल चंद्रा, होली राम साहू, दीपक गुप्ता, श्रीकांत माझी, नागेंद्र राय, नंदनी पाठक, पुष्पा पात्रे, गुड्डू श्रीवास काे भी बुलाया गया था। सूत्रों के मुताबिक बैठक ले रहे ट्रैफिक डीएसपी श्री परिहार ने चर्चा के दाैरान देखा ताे बालकाे के अधिकारियाें की बाेली तल्ख और हावभाव चढ़े हुए थे। जाे अपनी गलती छिपाते हुए क्षेत्रवासियाें पर जबरन आंदोलन करने का दाेष मढ़ने की काेशिश कर रहे थे। तब डीएसपी श्री परिहार ने बालकाे के अधिकारियाें काे जमकर फटकार लगाई। तब अधिकारियो के तेवर ढीले पड़ गई। उन्हाेंने साफ कह दिया कि वे भी बालकाेनगर के मुख्य सड़क से गुजरते हैं। राखड़ वाहनाें के चलने से जाे सड़क का हाल और जाम की स्थिति है उन्हें भी पता है। ऐसे में अपने जिम्मेदारी से बचने का प्रयास न करें। सहमति पत्र पर प्रशासन ने आश्वासन दिया है। इसलिए पहले की तरह उसे नकारने की काेशिश न करें, बल्कि उल्लेखित बिंदुओ का त्वरित पालन करें। राखड़ परिवहन नियमाें के तहत करें, नहीं ताे वाहनाें पर कार्यवाही की जाएगी।
सड़क पर राखड गिरने को लेकर,जब डीएसपी ने लगाई बालकाे अधिकारियाें काे फटकार, तेवर पड़ गए ढीले, अधिकारीयों को कोई फ़िक्र नहीं आमजनों कि सड़क पर राखड गिरने को लेकर,जब डीएसपी ने लगाई बालकाे अधिकारियाें काे फटकार, तेवर पड़ गए ढीले, अधिकारीयों को कोई फ़िक्र नहीं आमजनों कि Reviewed by dainik madhur india on 2:26 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.