*वैश्विक स्तर पर जी-20 की अध्यक्षता से बढ़ा भारत का गौरव: दिलीप पांडे*
*दैनिक मधुर इंडिया संवाददाता आशीष कुमार दुबे*
उमरिया । भारत आधिकारिक रूप से G20 समूह की अध्यक्षता संभाल चुका हैl भारत पूरे एक साल के लिए दुनिया के आर्थिक रूप से संपन्न देशों के समूह G20 की अध्यक्षता करेगाl अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में G20 एक प्रमुख मंच है। दुनियाभर के कारोबार का 75 फीसदी से ज्यादा और दुनिया की दो-तिहाई आबादी का भी प्रतिनिधत्व करता है जी 20 l एक साल के दौरान देश में 55 अलग-अलग जगहों पर जी20 समूह की 200 से ज्यादा बैठकें होंगीl यह पहली बार होगा कि जी20 का मेजबान देश 50 से ज्यादा शहरों में बैठक करेगाl भारत के लिए पिछले 75 साल में सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन भी होगाl जी-20 देशों के इन समूह में अर्थव्यवस्था के मामले में मजबूत समझे जाने वाले दुनिया भर के 20 देश शामिल हैं l इसमें फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, कोरिया, जर्मनी, , मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, रुस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, तुर्की, युनाइटेड किंगडम, जापान, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन शामिल हैं l हर साल इन देशों का एक सम्मेलन आयोजित होता है, जिसमें इन देशों के टॉप लीडर्स, प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री आदि शामिल होते हैं,वहीं जी20 की मंत्री स्तर की बैठकों में देशों के मंत्री आदि हिस्सा लेते हैंl जी20 का अहम काम आर्थिक सहयोग है, जिसमें शामिल होने वाले देशों की कुल जीडीपी दुनिया भर के देशों की 80 फीसदी है l जी20 समूह में शामिल देश मिलकर ग्लोबल इकोनॉमी पर काम करते हैंl इसके अलावा ये वैश्विक आर्थिक स्थिरता और जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर भी विचार करते हैंl जी20 का मुख्य उद्देश्य वैश्विक आर्थिक स्थिति को कंट्रोल करना हैlभारत की G20 अध्यक्षता विश्व में शांति और समृद्धि के नए युग का आगमन है।
अब समय आ गया है हर भारतीय शहर,हर भारतीय गांव,हर भारतीय नागरिक,इस नेतृत्व का हिस्सा बने।श्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत 'वसुधैव कुटुंबकम्' के उदार एवं उदात्त भाव को चरितार्थ करते हुए वैश्विक पटल पर नित्य नए प्रतिमान रच रहा है।
G-20 की अध्यक्षता इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर इस उपलब्धि के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का आत्मीय अभिनंदन। भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्र नित नए आयाम हासिल कर रहा है। राष्ट्र आंतरिक एवं बाहरी चुनौतियो से विजय हासिल कर विश्व पटल पर विजय परचम लहरा रहा है।आजादी का अमृत काल निश्चितरूप से प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भारत को गौरवांवित कर रहा है। विश्व पटल पर भारत की बढ़ती ताकत राष्ट्र ऋषि आदरणीय मोदी जी के दृढ़ इच्छाशक्ति वा कठिन तपोबल का परिचायक है। श्री पांडे ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनने की ओर अग्रसर हैl वह दिन दूर नहीं जब भारत पूरे विश्व का सिरमौर और विश्व गुरु बनेगा l
वैश्विक स्तर पर जी-20 की अध्यक्षता से बढ़ा भारत का गौरव: दिलीप पांडे*
Reviewed by dainik madhur india
on
2:19 AM
Rating:

No comments: