*माँ बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम मे एसईसीएल द्वारा अन्तरक्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज* *10 दिसम्बर को होगा फाइनल मुकाबला कौन पहुँचेगा फाइनल में
*माँ बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम मे एसईसीएल द्वारा अन्तरक्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज*
*10 दिसम्बर को होगा फाइनल मुकाबला कौन पहुँचेगा फाइनल में...*
*दैनिक मधुर इंडिया संवाददाता आशीष कुमार दुबे*
उमरिया । बिरसिंहपुर पाली स्थित माँ बिरासिनी स्टेडियम मे कोल इंडिया जोहिला क्षेत्र के तत्वावधान मे अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का आयोजन आज दिनांक 03 दिसंबर से प्रारंभ हो गया है। अन्तरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता क्रिकेट मैच का का शुभारंभ जोहिला क्षेत्रीय खनन महाप्रबंधक प्रदीप कुमार एवं जेसीसी मेंबर के द्वारा मां बिरासिनी की पूजा अर्चना कर कोल इंडिया ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस आयोजन में साउथ इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की जोहिला क्षेत्र के द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने शामिल है दर्ज जिसका उद्घाटन सत्र के मैच में आज जोहिला क्षेत्र खनन महाप्रबंधक प्रदीप कुमार के ने मैदान में जाकर गेवरा क्षेत्र एवम रायगढ़ के बीच टास करा कर मैच का शुभारंभ कराया। जिसमे गेवरा टीम के कप्तान ने टास जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया इस 20 ओवर के मैच में गेवरा की टीम ने 8 विकेट खोकर 163 रन बनाया जिसके जवाब में रायगढ़ की टीम ने महज 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई उल्लेखनीय है इस पिछले वर्ष के प्रतियोगिता में गेवरा की टीम ने पूरे मैच में अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में जीत दर्ज की थी। और इस बार भी अपने शुरुआती के पहले जब पहले मैच में गेवरा ने अपनी पहली जीत दर्ज अपनी झोली में डाल ली है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 10 दिसम्बर को खेला जाएगा। इस अन्तरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य रूप पाली सब एरिया जॉन जॉन सल्दाना खान प्रबंधक यू.एस.सिंह पाली नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला प्रधान पार्षद प्रमिला जगवानी,अंजू पटेल, संचालन प्रीतम पाठक के द्वारा किया गया।
*माँ बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम मे एसईसीएल द्वारा अन्तरक्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज* *10 दिसम्बर को होगा फाइनल मुकाबला कौन पहुँचेगा फाइनल में
Reviewed by dainik madhur india
on
2:13 AM
Rating:

No comments: