धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया पवन शर्मा
माचलपुर । नगर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर नगर के मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा की गयी व सुबह से देर रात्री तक मंदिरों में भजन कीर्तन चलते रहे वही सुबह नगर के स्कूलो द्वारा आकर्षक चल समारोह नगर में निकाला गया जिसमे झांकियों के रूप में छोटे छोटे बालक बालिकाओं को राधा कृष्ण का स्वरूप में सजाया गया था आगे आगे बालिकाएं सिर पर कलश लिये ओर डांडिया नृत्य करते हुवे चल रही थी नगर के राधा कृष्ण मंदिरों में देर रात तक श्रद्धालु नाचते झूमते रहे रात्रि के 12 बजते ही मंदिरों में जय कारे गूँजने लगे बड़ी आरती के साथ प्रसाद वितरण हुवा बड़ी संख्या में लोगो ने दर्शन लाभ लिया!

No comments: