*ग्राम लसूडिया जागीर में नल जल योजना कार्यक्रम आयोजित हुआ*
दैनिक मधुर मधुर इंडिया । नरसिंहगढ़ विक्रम सिंह चौहान
नरसिंहगढ़ । विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में जाकर ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा जा रहा है जिसमें पंचायत चुनाव के उपरांत नवीन जनप्रतिनिधि जो जनता के द्वारा निर्वाचित होकर आए हैं उनको पंचायत स्तर पर ग्रामसभा के माध्यम से एकल नल जल योजना से संबंधित जानकारी देकर पेयजल उप समितियों के माध्यम से नल जल योजना का संचालन संधारण करा कर नल कनेक्शन धारी से जलकर राशि व अंशदान एकत्रित कराना है जिससे हमारी नल जल योजना का संचालन संधारण सफलतापूर्वक हो सके तथा पेयजल स्त्रोतों को दिर्गायु बनाने के लिए (सोर्स सस्टेनेबिलिटी) भू जल संवर्धन संरचनाओं का निर्माण करा कर नलकूप स्त्रोत को रिचार्ज कराना है जिससे हमारी नल जल योजना निरंतर ग्रीष्म ऋतु में भी नल से जल उपलब्ध हो सके इसके लिए 6 से 7 ग्रामों के 5-5 पेयजल समिति के सदस्यों को क्लस्टर बनाते हुए 3 दिनों का आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसके लिए नरसिंहगढ़ विकासखंड के ग्राम लसूडिया जागीर में जाकर जिला सलाहकार आर जी नागर भूजल वैज्ञानिक एवं विकासखंड समन्वयक दिलीप सोलंकी द्वारा ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन करा कर पेयजल समिति के सदस्यों सरपंच सचिव व आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ताओं को नल जल योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी ग्राम सभा घनश्याम,जगदीश,दिलीप,सतीश,लक्ष्मीनारायण जितेंद्र,अखिलेश बैरागी,घनश्याम विश्वकर्मा आदि लगभग 50 महिला पुरुष उपस्थित थे
ग्राम लसूडिया जागीर में नल जल योजना कार्यक्रम आयोजित हुआ
Reviewed by dainik madhur india
on
8:49 AM
Rating:

No comments: