ग्राम पंचायत डोबडा जोगी के ग्राम भिलखेड़ा में अभी तक नही बना श्मसान, लोगो द्वारा चददर लगाकर किया अंतिम संस्कार*
*ग्राम पंचायत डोबडा जोगी के ग्राम भिलखेड़ा में अभी तक नही बना श्मसान, लोगो द्वारा चददर लगाकर किया अंतिम संस्कार*
दैनिक मधुर इंडिया न्यूज रिपोर्टर हेमराज वर्मा
खुजनेर/राजगढ़।। आपको बता दे कि राजगढ़ जिले की सारंगपुर तहसल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डोबडा जोगी पंचायत के ग्राम भिलखेड़ा में जहा एक तरफ अभी तक नही बना श्मशान। इसलिए लोगो ने चददर डालकर किया कन्हैया लाल मालवीय का अंतिम संस्कार करने को मजबूर हुये लोग।
वही दूसरी तरफ श्मसान में पक्का रास्ता नही होने के कारण लोगो को पानी में होते हुए पगडण्डी रास्ते से जाने को हुए मजबूर। आपको बता दे कि इस मुसलादार बारिश के बीच लोगो ने जैसे तैसे पहले चददर लगाये। फिर लोग चीता को ले जाते समय सभी लोगो ने छाता लगा कर श्मसान पहुचे। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि इस प्रकार का मामला आने पर हर बार ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन कब तक ग्रामीणों की समस्या को हल करेगा।
ग्राम पंचायत डोबडा जोगी के ग्राम भिलखेड़ा में अभी तक नही बना श्मसान, लोगो द्वारा चददर लगाकर किया अंतिम संस्कार*
Reviewed by dainik madhur india
on
6:31 AM
Rating:
No comments: