पुलिस ने बस स्टेंड आटो चालकों को यातायात सड़क सुरक्षा हेतु किया जागरूक
खिरकिया हरदा से संवाददाता संजय नामदेव की रिपोर्ट
खिरकिया। आज के समय मे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या काफी बढ़ गयी है और इस समस्या का कोई एक कारण नही है। वास्तव में ऐसे कई सारे कारण है। जो सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं जैसे - यातायात नियमों की जानकारी न होना, सड़को की स्थिति ठीक न होना, वाहन चलाते वक्त सुरक्षा सावधानियां न बरतना आदि। हमारे देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ती वाहनों की संख्या को देखते हुए। अब यह काफी आवश्यक हो चुका है कि हम सड़क सुरक्षा से जुड़े मानकों को अनिवार्य रुप से अपनायें क्योंकि मात्र इसी के द्वारा ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है। बस स्टैंड पर ऑटो चालकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत समझाइश दी गई। जिसमें ऑटो चालकों को यातायात के संबंध में दिशा दिशा निर्देश दिए। एसडीओपी उदय भान सिंह ने बताया कि जीवन बहुत कीमती है। हर साल सड़क दुर्घटना में डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती है। चालान कटने के डर से यातायात के नियमों का पालन पूरा नहीं करना चाहिए,बल्कि अपनी व दूसरों की जान बचाने के लिए नियमों का पालन करना चाहिए।
टीआई ने बताए सड़क पर चलने के नियम
कार्यशाला में टीआई सुनील यादव ने यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क पर उन्हें जिम्मेदार पैदल यात्री बनाने के द्वारा सड़क हादसों से बच्चों को बचाने में कुछ जरुरी सड़क सुरक्षा नियम महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं, इनमें अभिवावकों को अपने बच्चों को अतिरिक्त सावधान बनाना चाहिये और सड़क को पार करने से पहले हर तरफ (बाँये और दाँये) देखने के बारे में सिखाना चाहिये।बच्चों को सड़क पार करते हुए अपने बड़ों या दोस्तों का हाथ हमेशा पकड़े रहना चाहिये।उन्हे कभी-भी सड़क पर दौड़ना नही चहिये, माता-पिता का हाथ छोड़ना या जल्दी में नहीं होना चाहिये और धैर्य रखें।किसी भी वजह से उनका ध्यान न बँटे और सड़क पर उन्हें अधिक सचेत होने की जरुरत है।
केवल फुटपाथ का अनुसरण करने के लिये उनके अभिवावकों द्वारा उन्हें अभ्यस्त बनाना चाहिये या हमेशा सड़क पर बाँये तरफ का प्रयोग करें जहाँ फुटपाथ अनुपलब्ध हो। दो पहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। गतिसीमा 40 किमी प्रति घंटा होनी चाहिए व 2 से अधिक लोगों को यात्रा नहीं करनी चाहिए। वाहन के कागजात पूरे होने चाहिए। वाहन को मोड़ते समय हाथ की बजाय इंडिकेटर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसी प्रकार चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए। इस दौरान उप निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव एएसआई रमेश पटेल सैनिक 133 देवेंद्र चौहान सैनिक 132 हरिदास धनराय सहित अन्य लोग मौजूद थे।
पुलिस ने बस स्टेंड आटो चालकों को यातायात सड़क सुरक्षा हेतु किया जागरूक
Reviewed by dainik madhur india
on
7:17 AM
Rating:
No comments: