नगर में बिगड़ती कानून व्यवस्था अब चोरी के मामलों में भी करवाया जाता है राजीनामा यह पुलिस कर लेती है साठगांठ
नगर में बिगड़ती कानून व्यवस्था अब चोरी के मामलों में भी करवाया जाता है राजीनामा यह पुलिस कर लेती है साठगांठ
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया । भोपाल पवन शर्मा
भोपाल । बिना रिपोर्ट के ही पुलिस पकड़ लेती है मोबाइल चोरों को ओर जिनका मोबाइल गुमता है उन्हें वापिस दिलवाकर बिना कार्यवाही के ही छोड़ा देती है चोरों को माचलपुर नगर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को तो अब शायद भगवान ही बचा सकता है हम बात करे तो पारिवारिक विवाद यह चोटी मोटी लड़ाई के मामलों में समझ बूझ कर राजीनामा करवाया जा सकता है लेकिन यह तो पुलिस चोरी के मामले में भी अब राजीनामा करवाकर उन्हें छोड़ देती है यह फिर अपना उल्लाह सीधा कर चोरी करने वाले चोरों पर कार्यवाही करने की जगह उन्हें इज्जत देकर छोड़ा जाता है जिनसे उनके हौसले और बुलन्द होते जाते अभी ताजा मामला नगर में देखने को मिला जहां एक वर्ष पूर्व नगर के दो युवकों ने मोबाइल चोरी किया था जिसे साईबर सेल की मदद से खरीदने वाले व्यक्ति से जप्त कर पुलिस ने दो चोर को पकड़कर थाने लाया गया जिन्हे एक रात ओर एक दिन भर उन्हें थाने में बैठाया गया लेकिन उसके बाद पुलिस ने मोबाइल खरीदने वाले व्यक्ति को छोड़ दिया गया वहीं मोबाइल चोरी करने वाले दोनों चोरों को भी छोड़ा गया था हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है हमने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन वहीं दूसरा मामला नगर के एक गाड़ी चालक ने भी अपने ही मालिक का मोबाईल गाड़ी से चोरी कर लिया गया था जिसमें पुलिस ने नगर के एक युवक को पकड़कर पूछताछ की थी जिस पर उक्त युवक ने मोबाइल चोरी करना कबूल किया था तथा मोबाइल को नगर के ही युवक को बेचना कबूल किया था जिस पर पुलिस ने उक्त युवक को थाने में लाकर मोबाइल जप्त किया तथा मोबाइल संबोधित पार्टी को सौंपा गया वहीं दोनों युवाओं को थाने से बिना किसी कार्यवाही के छोड़ा दिया गया था इसकी चर्चा जब पत्रकार ने थाना प्रभारी माचलपुर से की तो बोले कि संबंधित पार्टी द्वारा थाने में कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाई थी इसलिए कोई कार्यवाही नहीं की गई लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जब सम्बन्धित व्यक्ति ने थाने में कोई सूचना दी ही नहीं थी तो पुलिस ने जांच किस आधार पर की ओर जाच कर चोरों को पकड़ा लिए उनके पास से मोबाइल भी जप्त कर ली और सम्बन्धित को वापिस भी दिलवाया फिर पुलिस कहती है कोई रिपोर्ट नहीं थी इसलिए छोड़ा गया इसलिए इस पर कार्रवाई नहीं की है आखिर पुलिस ने किस आधार पर यह इतनी बड़ी कार्यवाही नहीं की इस बात की चर्चा पूरे नगर में चल रही है
ओर पुलिस इन पर कार्यवाही करने की जगह उनके हौसले बुलन्द कर रही है उनको बढ़ावा दे रही है इस विषय पर उच्चाधिकारियों के द्वारा जांच कर लापरवाही करने वाले पर ठोस कार्रवाई की जाए
1 पत्रकार थाना प्रभारी से मोबाइल चोरी के मामले बढ़ते जा रहे क्या मामला है श्री मान जी
1 थाना प्रभारी हां मोबाइल चोरी का मामला आया था दो चोर पकड़े थे जिन्होंने मोबाइल चोरी करके बेचना कबूल किया था जिन पर कार्रवाई की गई है
2 पत्रकार अभी एक डेढ़ माह पूर्व का मामला है श्रीमान नगर के एक गाड़ी मालिक द्वारा उनके मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट लिखाई थी जिस पर उनके ही ड्राइवर को आपके द्वारा चोरी के मामले में पकड़ा गया था उक्त मामले में एक नगर के युवक को भी पकड़ा था जिसने मोबाइल खरीदा था उस मामले में क्या कार्यवाही की गई थी श्री मान जी
2 थाना प्रभारी संबंधित व्यक्ति द्वारा थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई थी जिसके चलते किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई थी बस मोबाइल जप्त करके मोबाइल सम्बन्धित को दिलवाया गया था
3 पत्रकार आपके थाने में जब रिपोर्ट दर्ज ही नहीं थी तो आपको केसे पता चला कि किसका मोबाइल चोरी हो गया किसने चोरी की फिर आपने किस आधार पर इन चोरों को पकड़ा था जब आपके थाने में कोई सूचना ही नहीं थी तो श्रीमान जी बताने की कृपा करें
3 थाना प्रभारी। में लगता हु आपको थोड़ी देर से फोन
नगर में बिगड़ती कानून व्यवस्था अब चोरी के मामलों में भी करवाया जाता है राजीनामा यह पुलिस कर लेती है साठगांठ
Reviewed by dainik madhur india
on
5:42 AM
Rating:
No comments: