जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस ने महंगाई के विरुद्ध की जम के नारेबाजी... देश में नौकरी नहीं पर इंटरव्यू देने के लिए देना पड़ता है पैसा - हेमंत टालें दैनिक मधुर इंडिया

जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस ने महंगाई के विरुद्ध की जम के नारेबाजी... 

देश में नौकरी नहीं पर इंटरव्यू देने के लिए देना पड़ता है पैसा - हेमंत टालें

दैनिक मधुर इंडिया शाहरुख बाबा जिला ब्यूरो हरदा



हरदा- जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा शनिवार को नित्य प्रतिदिन बढती बेतहाशा महंगाई, GST एवं बेरोजगारी के खिलाफ स्थानीय घंटाघर पर स्थित पुरानी सब्जी मंडी में कांग्रेसजनों ने सब्जी भाजी, आटा दाल रखकर नारेबाजी करते हुए महंगाई चौपाल लगाई। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ आर.के.दोगने, पूर्व न पा अध्यक्ष हेमंत टाले, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द व्यास, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमिला सिंह ठाकुर, सेवादल जिलाध्यक्ष उत्तम तेनगुरिया एवं अन्य कांग्रेसजनों द्वारा चौपाल को संबोधित किया इस दौरान बाजार में आये हुए आमजनों से चर्चा भी की उन्होंने बढती हुई महंगाई से हो रही अपनी समस्याएँ बताई ओर केंद्र सरकार को जगाने का प्रयास किया


कांग्रेसियों द्वारा इस विरोध प्रदर्शन में बताया गया कि महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, डीजल एलपीजी से लेकर दालें, कुकिंग ऑयल और सब्जियों जैसी जरूरी चीजों की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है केंद्र की भाजपा सरकार आमजनता को लूट रही है प्री पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक ढंग से GST लगाने के कारण महंगाई और बढ़ी है। जनता बेहाल परेशान है साथ ही देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है। गांवों में, शहरों में, संगठित क्षेत्र में, असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है। देश ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों, औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी का एक चरण भी देख रहा है


इस दौरान विजय सुरमा, सुप्रिया अशोक पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, गौरीशंकर शर्मा, आनंद पटेल, आम़िर पटेल, मुन्ना पटेल, अमर रोचलानी, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, मनीष शर्मा, शेख अशफाक, रमेश सोनकर, ज्ञानदास गुर्जर, प्रेमनारायण मीणा, कैलाश पटेल, राजेश सोनकर, शिशुपाल राजपूत, असलम लाला, गणेश महोबिया, संतोष चौरे, अंकित भाटी, सफ़दर खान, रुपेश पटेल, संजय अग्रवाल, राकेश उपरित, हरिप्रसाद काजवे, लक्षमण उइके सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे
जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस ने महंगाई के विरुद्ध की जम के नारेबाजी... देश में नौकरी नहीं पर इंटरव्यू देने के लिए देना पड़ता है पैसा - हेमंत टालें दैनिक मधुर इंडिया जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस ने महंगाई के विरुद्ध की जम के नारेबाजी...   देश में नौकरी नहीं पर इंटरव्यू देने के लिए देना पड़ता है पैसा - हेमंत टालें  दैनिक मधुर इंडिया Reviewed by dainik madhur india on 6:05 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.