गांव बमोरा सुखा के सरपंच ने दलित को मारा तमाचा दी जान से मारने की धमी अंतेष्टी की राशि को लेकर हितग्राही से की मारपीट दलित परिवार ने बोड़ा थाना में दिया आवेदन
गांव बमोरा सुखा के सरपंच ने दलित को मारा तमाचा दी जान से मारने की धमी
अंतेष्टी की राशि को लेकर हितग्राही से की मारपीट दलित परिवार ने बोड़ा थाना में दिया आवेदन
दैनिक मधुर इंडिया। राहुल वर्मा।
राजगढ। जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के तहत आने वाले ग्राम पंचायत बमोरा सुखा के नवनिर्वाचित सरपंच जगदीश चौरसिया (ग्राम चुमली निवासी)
ने दलित जगदीश पिता नारायण सिंह वर्मा उम्र 28 वर्ष के साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी गई,जानकारी के अनुसार ग्राम बमोरा सुखा निवासी जगदीश वर्मा दिनांक 11 अगस्त 2022 को अपनी दादी मां की मृत्यु हेतु अंतेष्टि की राशि के लिए दस्तावेज हेतु बात करने अपने ग्राम पंचायत के सरपंच जगदीश चौरसिया के घर ग्राम चूमली गया था, इस दौरान ननिर्वाचित सरपंच जगदीश चौरसिया ने आवेदक जगदीश वर्मा के साथ मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया,और जाती सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली गलोच की व जान से मारने की धमकी दी गई,
और कहा की आज तो आ गया मेरे घर आज के बाद कभी मत आ जाना ,इधर मेरे साथ मेरे पिता नारायण सिंह वर्मा, व मेरे छोटे भाई राकेश वर्मा ने मेरा बचाव कर शकुशल घर लेकर आए,इधर जगदीश वर्मा के साथ जो मारपीट हुई है इस संबंध में आवेदक जगदीश वर्मा के परिवार द्वारा बोड़ा थाने में आवेदन देते हुए नरसिंहगढ़ एस डी ओ पी, व राजगढ अजाक थाना राजगढ़ व पुलिस अधीक्षक को भी उक्त सरपंच जगदीश चौरसिया पर कार्यवाही करवाने हेतु आवेदन दिया गया,इधर कार्यवाही समय पर कार्यवाही न होने पर राजगढ़ जिले समस्त दलित समाज राजगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे,जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन रहेगा। इधर आवेदक के साथ कभी कोई बड़ी घटना घट सकती जिसका जिम्मेदार सरपंच जगदीश चौरसिया रहेगा।
गांव बमोरा सुखा के सरपंच ने दलित को मारा तमाचा दी जान से मारने की धमी अंतेष्टी की राशि को लेकर हितग्राही से की मारपीट दलित परिवार ने बोड़ा थाना में दिया आवेदन
Reviewed by dainik madhur india
on
6:43 AM
Rating:
No comments: