विशिष्ट अवसरों पर पशुवध गृह बंद रखने जनसुनवाई में दिया ज्ञापन, त्यौहारों तक मास मछलियों की दुकान रखी जाए बंद

विशिष्ट अवसरों पर पशुवध गृह बंद रखने जनसुनवाई में दिया ज्ञापन, त्यौहारों तक मास मछलियों की दुकान रखी जाए बंद

खिरकिया हरदा से संवाददाता संजय नामदेव की रिपोर्ट 



खिरकिया। मध्य प्रदेश बजट में पारित विशिष्ट अवसरों पर पशु वध ग्रह बंद रखने हेतु अधिनियम की प्रति श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ के तत्वाधान में अहिंसा प्रेमियों जीव दया प्रेमियों ने मुक पशुओं के प्रति करुणा भाव के उद्देश्य से नगर पंचायत भवन में जनसुनवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी एवम सी एम ओ को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि मध्यप्रदेश शासन आदेशित करता है कि नीचे दिए गए विशिष्ट अवसरों पर स्थानीय निकायों की सीमा में स्थित समस्त पशु वध ग्रह एवं मांस विक्रय की दुकानें बंद रखी जाए जैसे गणतंत्र दिवस, गांधी निर्वाण दिवस, महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, रामनवमी, गांधी जयंती, गणेश चतुर्थी, पर्यूषण पर्व के 17 दिवस, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्थी, भगवान महावीर निर्वाण दिवस, संत तारण तरण जयंती, चैती चांद,घासीदास जयंती के अवसरों पर पशु वध ग्रह एवं मांस विक्रय की दुकानें बंद रखी जाए। परवाधीराज पर्युषण पर्व शेताम्वर जैन समाज के 24 तारीख से 31 तारीख तक एवं दिगंबर जैन समाज के 31 से प्रारंभ होकर 9 तारीख तक चलेंगे। सभी दानों में अभय दान श्रेष्ठ बताया गया मुक पशु अपनी पीड़ा को कह नहीं सकता उसके दर्द को बयां नहीं कर सकता। उन्होंने लोगों ने मांग की है उक्त तिथियों और पर्वों पर वह जागरूक रहकर प्रशासन के साथ मिलकर पशु वध ग्रह बंद कराने में सहयोगी बने। नगर पंचायत अधिकारी द्वारा पशु वध ग्रह संचालकों को इन अवसरों पर दुकान बंद रखने बाबत सूचना प्रेषित की गई। इस दौरान  हेमचंद भंडारी निर्मल विनायक बसंत भंडारी गोपाल सोनी अनिल जैन सुभाष नाहर सुरेश बाफना सुगन भंडारी पवन मुनोत आशीष समदड़िया विजेंद्र गौर सुनील मालाकार राजेश मालाकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
विशिष्ट अवसरों पर पशुवध गृह बंद रखने जनसुनवाई में दिया ज्ञापन, त्यौहारों तक मास मछलियों की दुकान रखी जाए बंद विशिष्ट अवसरों पर पशुवध गृह बंद रखने जनसुनवाई में दिया ज्ञापन, त्यौहारों तक मास मछलियों की दुकान रखी जाए बंद Reviewed by dainik madhur india on 6:00 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.