*आज भी लोग बैठने को मजबूर है आसमन के नीचे
दैनिक मधुर इण्डिया । डिंडोरी जिला अजय झारिया कि रिपोर्ट
डिंडोरी । करंजिया जनपद पंचायत के अर्गत ग्राम पंचायत सड़वाछापर मै पंचयात भवन नहीं होने से पीपल के पेड़ के नीचे हो राहा है ग्रामसभा आज भी पंचायत भवन का इंतिजार है कब बनेगा लोगो को अपनी समस्या के लिए लगाना पड़ता है चक्कर कोई भी काम के लिए जाना पड़ता है उन के घर सरपंच साचिव के अब देखने का विषय है कि कब इस समस्या का हल होता है या नहीं जबकि यह आदिवासी जिला है उस के बावजूद लोगो को यहाँ आज भी अपनी गाँव मै पंचायत भवन का इंतजार है
आज भी लोग बैठने को मजबूर है आसमन के नीचे
Reviewed by dainik madhur india
on
7:47 AM
Rating:

No comments: