शासकीय महाविद्यालय कोतमा में ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत परिचर्चा का आयोजन संपन्न
दैनिक मधुर इंडिया। संपादक प्रदीप मिश्रा
अनूपपुर/ शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय कोतमा में सोमवार को ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत परिचर्चा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. व्ही.के. सोनवानी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. गिरेन्द्र शर्मा, श्रीकांत मिश्रा, डॉ. अनीता तिवारी, मोहम्मद मोबीन, राजेश वरकड़े, डॉ. अमित निगम, महाविद्यालय के विद्यार्थीगण, स्टॉफ आदि उपस्थित थे। परिचर्चा में महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ. गिरेन्द्र शर्मा ने विद्यार्थियों को ऊर्जा की बचत करने की समझाईश दी। साथ ही वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में सौर ऊर्जा के उपयोग के संबंध में समझाया। उन्होंने ऊषा ऐप डाउनलोड करने तथा ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
शासकीय महाविद्यालय कोतमा में ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत परिचर्चा का आयोजन संपन्न
Reviewed by dainik madhur india
on
5:10 AM
Rating:
No comments: