तेज बारिश के कारण सुहगी गांव के घरों में भरा पानी पंचायत द्वारा तत्काल पानी निकालने का काम किया शुरू

तेज बारिश के कारण सुहगी गांव के घरों में भरा पानी

पंचायत द्वारा तत्काल पानी निकालने का काम किया शुरू

*शहपुरा से संदीप गौलिया की रिपोर्ट*



शहपुरा । जनपद क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत टिकरिया के पोसक ग्राम सुहगी में गत दिनों हुई भारी बारिश के कारण ग्राम के पांच से अधिक परिवारों के घरों में बारिश का पानी घुस गया जानकारी अनुसार ग्राम के सुन्दर पिता ललसी बनवासी, राजेश पिता नंदी बनवासी, जुगंती बनवासी, गणेश बनवासी एवं सुरेश बनवासी के घरों में बारिश का पानी घुसने से सारा सामान सहित खाने पीने की वस्तुये भी खराब हो गई। 


वहीं जनकारी लगने के बाद सोमवार को जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष जितेन्द्र चंदेल एवं ग्राम पंचायत के उप सरपंच संदीप गौलिया पीड़तों के घर पहुंच उनका हालचाल जाना एवं मामले में समस्या के निराकरण के लिए एस डी एम शहपुरा से चर्चा करने के साथ पीडतों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।

देर शाम तक चलता रहा पानी निकासी पर कार्य



मामले की जानकारी लगते ही शाहपुरा एडीएम काजल जावला ने तत्काल शाहपुरा सीईओ राजीव तिवारी  को तत्काल जानकारी देते हुए पंचायत को निर्देशित किया गया कि तत्काल पानी निकासी का काम किया जाए तत्पश्चात पंचायत के जिम्मेदार सरपंच सचिव रोजगार सहायक उप सरपंच सहित सभी लोग पहुंचकर के मौके पर जेसीबी लगाकर के पानी निकासी का कार्य देर शाम तक चलता रहा

तेज बारिश के कारण सुहगी गांव के घरों में भरा पानी पंचायत द्वारा तत्काल पानी निकालने का काम किया शुरू तेज बारिश के कारण सुहगी गांव के घरों में भरा पानी  पंचायत द्वारा तत्काल पानी निकालने का काम किया शुरू Reviewed by dainik madhur india on 4:35 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.