भगवान पंढरीनाथ की रामसत्ता मैं भारतीय जवान ढोलक वादक सुदर्शन विश्नोई का गुरु दरबार ग्राम कुडावा मैं किया भव्य स्वागत
भगवान पंढरीनाथ की रामसत्ता मैं भारतीय जवान ढोलक वादक सुदर्शन विश्नोई का गुरु दरबार ग्राम कुडावा मैं किया भव्य स्वागत
खिरकिया हरदा से संवाददाता संजय नामदेव की रिपोर्ट
खिरकिया । ग्राम कुडावा में चल रही हरि नाम सत्ता मैं पहुंचे आइटीबीपी भारतीय जवान सुदर्शन विश्नोई जो कि चाइना बॉर्डर पर तैनात हैं उनका शाल व श्रीफल से किया भव्य स्वागत किया गया जानकारी के अनुसार गुरु दरबार ग्राम कूड़ावा में विगत 157वर्ष से अखंड जोत जलती आ रही है जिसके चलते हर वर्ष 7 दिवसीय श्री हरिनाम सप्ताह का आयोजन भी रखा जाता है ऐसा बताया जाता है कि हर 50 वर्ष के बाद पंढरपुर से बड़े ही धूमधाम से पैदल ज्योत ग्राम कूड़ावा में लाई जाती है और यह जोत पहली बार गुरु श्री कृष्णानंद महाराज के द्वारा ग्राम कूड़ावा लाई गई थी जिसके बाद यह एक प्रथा के रूप में चली आ रही है हर साल 7 दिवसीय राम सप्ताह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता है जिसमें अलग-अलग ग्रामों व जिलों से तरह-तरह की मंडल प्रस्तुति देने हरिनाम सप्ताह में पधारते हैं और बड़े ही मनमोहक प्रस्तुति देते हैं साथ ही साथ रामसत्ता पूर्ण होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन सभी ग्राम वासियों द्वारा किया जाता है जिसमें लगभग जुड़े हुए सारे ग्राम के लोग पधारते हैं और भगवान पंढरीनाथ का गुणगान करते हुए कार्यक्रम का आनंद लेते हैं इसी के साथ ग्राम कोडावा रामसत्ता में पधारे भारतीय जवान सुदर्शन विश्नोई का भव्य स्वागत किया जिसमें ग्राम के युवा सरपंच दीपक तोमर,राम सोलंकी,राजदीप चावड़ा,धर्मेंद्र साद,दीपक पटेल,विश्वनाथ शर्मा,अनिल राजपूत,लखन महेश्वरी सहित ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
भगवान पंढरीनाथ की रामसत्ता मैं भारतीय जवान ढोलक वादक सुदर्शन विश्नोई का गुरु दरबार ग्राम कुडावा मैं किया भव्य स्वागत
Reviewed by dainik madhur india
on
4:02 AM
Rating:
No comments: