अवैध व आरबीआई गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले लोन एप पर होगी कार्यवाही: डॉ नरोत्तम मिश्रा* *अवैध लोन एप के खिलाफ गृह मंत्री सख्त ,साइबर क्राइम को दिए कार्यवाही के निर्देश
*अवैध व आरबीआई गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले लोन एप पर होगी कार्यवाही: डॉ नरोत्तम मिश्रा*
*अवैध लोन एप के खिलाफ गृह मंत्री सख्त ,साइबर क्राइम को दिए कार्यवाही के निर्देश*
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया भोपाल पवन शर्मा
भोपाल। अवैध लोन एप के कारण आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सख्त एक्शन लिया है। उन्होंने साइबर क्राइम के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह इस तरह के एप की सूची तैयार करे जिससे उन पर कानूनी कार्यवाही की जा सके।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहां कि देखने में आया हे कि यह अवैध लोन एप लालच देकर फसाते हे फिर लोन लेने वालो से मनमाना पैसे वसूलते हे। विरोध करने पर लोन लेने वालो को इस हद तक प्रताड़ित करते हे की लोन लेने वाला आत्मघाती कदम उठा लेता हे।जो उसकी मजबूरी हो जाती है
इस तरह की बढ़ती घटनाओं को हमने गंभीरता से लिया है।इसलिए साइबर क्राइम के अधिकारियों को मेने निर्देश दिए है की अवैध व आरबीआई की गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे लोन एप की सूची तैयार करे जिसके बाद इन एप पर कानूनी कार्यवाही हो सके।
अवैध व आरबीआई गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले लोन एप पर होगी कार्यवाही: डॉ नरोत्तम मिश्रा* *अवैध लोन एप के खिलाफ गृह मंत्री सख्त ,साइबर क्राइम को दिए कार्यवाही के निर्देश
Reviewed by dainik madhur india
on
7:43 AM
Rating:
No comments: