सेवादल के संस्थापक डॉ. नारायण सुव्वाराव हार्डिकर की मनाई पुण्यतिथि... जिला चिकित्सालय में फल बांटकर जाना मरीजों का हाल..

सेवादल के संस्थापक  डॉ. नारायण सुव्वाराव हार्डिकर की मनाई पुण्यतिथि... 

जिला चिकित्सालय में फल बांटकर जाना मरीजों का हाल.. 

दैनिक मधुर इंडिया । शाहरुख बाबा जिला ब्यूरो हरदा



हरदा- आधुनिक भारत के निर्माता, गांधीवादी  लोकमान्य तिलक,लाला लाजपत राय के शिष्य,पं नेहरू के सहयोगी,इंदिरा गांधी के सेनापति,(1952-1962सांसद)कठोर 


अनुशासनकर्ता,कर्मनिष्ठ,महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,देह दान कर्ता,सेवादल संगठन का 28 दिसम्बर 1923 में गठन करने वाले संस्थापक,चिकित्सा सुविधा क्षेत्र में  प्रथम पदमविभूषित, जन सेवा के ध्वज वाहक डॉ.एन.एस.हार्डिकर जी को उनकी 47 वी पुण्य तिथि पर कांग्रेस सेवादल ने विनम्र श्रधांजलि अर्पित कर शासकिय जिला चिकित्सालय हरदा में मरीजो को फल वितरण कर पुण्यतिथि मनाई।। सेवादल अध्यक्ष उत्तम तेनगुरिया ने बताया कि हार्डिकल जी के विचारों एवं उनकी कार्यशैली पे हम सबको चलना पड़ेगा तभी हार्डिकल जी को सही रूप से श्रदांजलि अर्पित होगी।।


कार्यकम में जिला अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक आर के दोगने, अजय सिरोही, धर्मेन्द्र पटेल देवास, दिनेश यादव, राजवंती लखोरे, इकवाल चाचा, मनीष शर्मा, अमर रोचलानी, सतीश कुचबंदिया, संजय पाण्डे, अशोक पटेल भंवरतालव, मुजाहिद अली, पीयूष शर्मा, गौरव जाट, राहुल सेन, शैलेन्द्र चतुर्वेदी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
सेवादल के संस्थापक डॉ. नारायण सुव्वाराव हार्डिकर की मनाई पुण्यतिथि... जिला चिकित्सालय में फल बांटकर जाना मरीजों का हाल.. सेवादल के संस्थापक  डॉ. नारायण सुव्वाराव हार्डिकर की मनाई पुण्यतिथि...   जिला चिकित्सालय में फल बांटकर जाना मरीजों का हाल.. Reviewed by dainik madhur india on 5:33 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.