मामला ग्राम पंचायत कुडांवा का ठेकेदार द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत किया गया घटिया निर्माण कार्य, निर्माण कार्य की जांच करने नहीं पहुंचते अधिकारी, रोड पर फैली डस्ट, गड्ढों में भरा रहा पानी, ग्रामीणो मे आक्रांश
मामला ग्राम पंचायत कुडांवा का
ठेकेदार द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत किया गया घटिया निर्माण कार्य, निर्माण कार्य की जांच करने नहीं पहुंचते अधिकारी, रोड पर फैली डस्ट, गड्ढों में भरा रहा पानी, ग्रामीणो मे आक्रांश
खिरकिया हरदा से संवाददाता संजय नामदेव की रिपोर्ट
खिरकिया। जिले में ग्रामीणों को पेय जल सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन व पीएचई विभाग के द्वारा नल जल योजना का निर्माण कराया जा रहा है। जिले की जनपद पंचायत खिरकिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडावा में नल जल योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य किया जा रहा है, वही ठेकेदार अपनी फर्म का नाम बताने मे संकोच कर रहे है गौरतलब है कि ग्रामीणों को घर घर पानी सप्लाई की सुविधा के लिए लाखों रुपए खर्च करके नल जल योजना के तहत ओवरटैक वाटर सप्लाई पाइपलाइन डालने का निर्माण कराया जा रहा है।
नही पहुंचते जांच करनें आधिकारी।
ओवरटैक वाटर सप्लाई निर्माण पाइप लाइन सप्लाई के निरीक्षण के लिए आज तक अधिकारियों द्वारा ग्राम में चल रहे निर्माण की जांच तक नहीं की स्थानीय लोगों ने बताया है कि पाइप लाइन का काम जब से शुरू हुआ है तब से मिस्त्री लेबर और मजदूर ही कर रहे हैं कभी भी मौका स्थल पर ना तो ठेकेदार पहुंचते हैं ना ही पीएचई विभाग के आला अधिकारी ग्रामीणो ने बताया कि मशीन से फोडे गये रोड पर जगह जगह गडडे हो गये है जिससे बारिस का पानी भराने से लोगो के घरो मे घुस रहा है।
किया गया घटिया निर्माण कार्य।
स्थानीय लोगों से चर्चा के दौरान यह जानकारी निकल कर सामने आई कि पाइप लाइन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग कर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य किया गया है ग्रामीणों ने बताया कि रेत और गिट्टी के मिश्रण में बहुत ही कम मात्रा में सीमेंट डालकर निर्माण कार्य किया गया जो कि गलत है हमारे द्वारा ठेकेदार को बोलने पर भी अपनी मनमर्जी से इस घटिया निर्माण कार्य को रूप दे रहे हैं हमारे द्वारा ठेकेदार के आदमीयो से आम लोगों की बहस भी हो चुकी है।
पाइपलाइन दबाने मे फोड़ा रोड,डाली मिट्टी।
ग्राम कुडांवा से चौकडी मार्ग पर की ओर जाने वाले राहगीरों को इस पाइप लाइन से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ठेकेदार के द्वारा रोड के बीचो बीच पाइप लाइन निर्माण के लिए नाली खोदकर पाइपलाइन डाली गई है परंतु ठेकेदार अपने मद में मस्त दिखाई पड़ रहा है ठेकेदार को ज्ञात होना चाहिए कि सैकड़ों लोगों की तादाद में राहगीरों का आवागमन दिन रात बना रहता है ठेकेदार के लापरवाही के कारण फोड़े गए रोड पर मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया पक्का तक नहीं किया और कच्चा मटेरियल डालकर बंद कर दिया गया जिससे पूरे रोड पर मिट्टी फैल रही है। जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। परंतु नल जल योजना के ठेकेदार को किसी के जान और माल की सुरक्षा तनिक भी नहीं है आम आदमी आज के समय में सफर करता है तो अपनी जान हथेली पर रखकर करता है जबकि ठेकेदार अपने मद में मस्त दिखाई पड़ रहा है।
इंजीनियर कैसा जो ऐसा घटिया तरीके का करा रहा निर्माण कार्य इंजीनियर की कार्यशैली पर उठे सवाल।
ज्ञात हो कि निर्माण कार्य शुरू होने से पहले इंजीनियर को मौके पर मौजूद रहकर निर्माण कार्य कराना होता है और देखरेख करनी होती है लेकिन चल रहे निर्माण कार्य का ना तो इंजीनियर देखरेख कर पाते हैं और ना ही जांच करते हैं पूरा काम ठेकेदार के माथे छोड़ जाते हैं। पूर्व में बने सीसी रोड को फोड़कर बीच में से पाइपलाइन डाली गई। पाइप लाइन डालने के बाद ठेकेदार द्वारा मुरूम डालकर बंद कर दिया गया ज्ञात हो कि बारिश का मौसम है पानी में मिट्टी बहकर रोड पर फैल रही है जिससे ग्रामीणों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिस के चलते डाला मटेरियल, लगाया सरकार को चूना।
ठेकेदार ने बारिस के चलते ही खोदी नालो मे मटेरियल डालकर उसे पैक कर दिया गया जबकि देखा जाये तो बारिस के चलते कोई भी निर्माण कार्य करना उचित नही है जिससे यह साबित होता है कि ठेकेदार ने अपने समय की बचत करते हुये बारिस के चलते ही निर्माण कार्य कर डाला जो कि गलत है। इस संबध मे ठेकेदार से जानकारी मांगी लेकिन ठेकेदार द्वारा फोन उठाना उचित नही समझा क्या इस मामले को जिले के मुखिया कलेक्टर संज्ञान मे लेगे।
इनका कहना है.......
ठेकेदार द्वारा घटिया तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसकी जांच अधिकारियों द्वारा शीघ्र अति शीघ्र की जाए।
ग्रामवासी कुडांवा ।
रोड फोड़कर पाइप लाइन डाली गई जिसको पक्का तक नहीं किया हमें आने जाने में काफी परेशानी हो रही है ठेकेदार द्वारा घटिया तरीके की सामग्री का उपयोग कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी जांच पूर्ण रूप से कराई जाए।
ग्रामवासी सोनू ।
मै अभी बाहर से आया हूॅ मै अभी मिटिंग मे हूॅ बाद मे बात करूगॉ।
उमेश धुर्वे इंजिनियर ।
मामला ग्राम पंचायत कुडांवा का ठेकेदार द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत किया गया घटिया निर्माण कार्य, निर्माण कार्य की जांच करने नहीं पहुंचते अधिकारी, रोड पर फैली डस्ट, गड्ढों में भरा रहा पानी, ग्रामीणो मे आक्रांश
Reviewed by dainik madhur india
on
5:25 AM
Rating:
No comments: