जिला विधिक सेवा के रक्तदान शिविर में ग्राम तजपुरा के 8 युवाओं ने किया रक्तदान..
दैनिक मधुर इंडिया शाहरुख बाबा जिला ब्यूरो हरदा
हरदा- माननीय उच्च न्यायालय(high court) जबलपुर मध्य प्रदेश के न्यायाधिपति(justice) श्रीमान श्री D.D. BANSAL जी की अध्यक्षता एवं जिला विधिक न्यायधीश महोदय अध्यक्ष श्री पी सी गुप्ता जी के मार्गदर्शन एवं सचिव श्री प्रदीप जी राठौर के निर्देशन में एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अर्पणा लोधी जी के निर्देशन में 27 तारीख को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में एवं जिला चिकित्सालय के सहयोग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , प्रातः 10:00 बजे से जिला न्यायालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में ग्राम पंचायत तजपुरा के मंगल गोलू मौर्य, सबलसिंह जादम, शेरूसिंह गिनारा, विवेक करवाल, हनीफ खान, विशाल जाट आदमपुर, युवा समाजसेवी राहुल जाट तजपुरा, आदि ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया गया 8 युवाओं ने रक्तदान किया स्वैच्छिक रक्तदान कर कर हमारा द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियां बचा सकते है, रक्तदान खूबसूरत एहसास है, आपको रक्तदान करने के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती रक्तदान करने के लिए एक बड़ा दि ल एवं चेहरे पर मुस्कान की जरूरत होती है, आज हम सब शिक्षित सभी सभ्य समाज में नागरिक हैं जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी सोचते हैं तो क्या हम रक्तदान के लिए पुनीत कार्य में अपना सहयोग कर सकते हैं।
जिला विधिक सेवा के रक्तदान शिविर में ग्राम तजपुरा के 8 युवाओं ने किया रक्तदान..
Reviewed by dainik madhur india
on
6:14 AM
Rating:
No comments: