बंधन बैंक हुकुम वर्मा की हत्या 3 दिन बाद मिली बोरे में लाश 2 आरोपी गिरफतार इधर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने घेरा राजेंद्र नगर थाने को तब आई पुलिस हरकत में

बंधन बैंक हुकुम वर्मा की हत्या 3 दिन बाद मिली बोरे में लाश 2 आरोपी गिरफतार

 इधर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने घेरा राजेंद्र नगर थाने को तब आई पुलिस हरकत में

दैनिक मधुर इंडिया। राहुल वर्मा।



इंदौर । बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने घेरा राजेंद्र नगर थाने को लगाए नारे हुकुम भाई के सम्मान में बजरंग दल मैदान आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की राजेंद्र नगर दुर्गा नगर माता मंदिर के पास मकान नंबर 23 राधेश्याम जयसवाल के घर पर किराए से रहने वाले राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ आने वाले गांव रुपारेल का निवासी हुकुम वर्मा की हत्या का मामला राजेंद्र नगर ए बी रोड बंधन बैंक में 9 महीने से नौकरी कर रहा था हुकुम जिसकी राऊ में कर दी हत्या दिनांक 16/8/22 दिन मंगलवार को सुबह 7:00 बजे बंधन बैंक मैं गया था बंधन बैंक से 8 बजे कलेक्शन के लिए निकले थे राऊ जिसमें चार ग्रुप विजिट किया चारों ग्रुप विजिट करने के बाद 12 बजे के लगभग हुकुम लापता हुआ था  जिसकी रिपोर्ट हुकुम की पत्नी ने राजेंद्र नगर थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन राजेंद्र नगर पुलिस की कोई मदद नहीं मिली पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है वही दिनांक 19 न/8/22 को राजेंद्र नगर थाने का घेराव किया था बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जिसमें पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए तब जाकर पुलिस आई हरकत में हुकुम वर्मा को न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए नजर आए बजरंग दल कार्यकर्ता आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग वही दिनांक 19/8/22 को इंदौर राऊ के पास नाले मैं मिली थी हुकुम की लाश बोरे में मिली इधर बंधन बैंक के मैनेजर का कहना सभी स्टॉप सुबह बंधन बैंक से कलेक्शन के लिए 8 बजे निकल गये थे हुकुम ने चारों ग्रुप विजिट किए और ग्रुप विजिट करने के बाद वापस वो ऑफिस के लिए आ रहा था उसी बीच में उसके साथ ही वारदात हुई जिसमें हुकुम वर्मा के पास लगभग केस ₹1 लाख रुपए नगदी थे बताया जा रहा है कि सभी स्टॉप बारिश होने के कारण उस दिन बंधन बैंक ऑफिस में लेट पहुंचे थे जिसमें हुकुम वर्मा नहीं पहुंच पाया जिसके कारण हुकुम वर्मा की हत्या हो गई थी बैंक कर्मचारियों की मदद से युवक का पता लगाकर इंदौर रऊ के समीप एक नाले में बोरे में भरी मिली युवक की लाश अब जाकर राजेंद्रनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है दो नामजन आरोपी पर अपराध पंजीकृत कर लिया गया है पूछताछ की जा रही मुख्य आरोपी दो है असलम खान और जफर खान
बंधन बैंक हुकुम वर्मा की हत्या 3 दिन बाद मिली बोरे में लाश 2 आरोपी गिरफतार इधर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने घेरा राजेंद्र नगर थाने को तब आई पुलिस हरकत में बंधन बैंक हुकुम वर्मा की हत्या 3 दिन बाद मिली बोरे में लाश 2 आरोपी गिरफतार   इधर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने घेरा राजेंद्र नगर थाने को तब आई पुलिस हरकत में Reviewed by dainik madhur india on 2:39 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.