हरदा जिले की प्रतिभाओं को किया गया सुर मधुकर सम्मान 2022 से अलंकृत।
दैनिक मधुर इंडिया शाहरुख बाबा जिला ब्यूरो हरदा
हरदा- राष्ट्र के सम्मानित लोक-संस्कृति विद पं.महेश मिश्रा ,मधुकर की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक निधी , मधुकर शोध संस्थान एवं संगीत गुरुकुल दतिया के संयुक्त तत्वावधान में मधुकर समारोह का आयोजन किया गया ,जिसमें देश के कई राज्यों से कलासाधकों को आमंत्रित किया गया। भिन्न भिन्न विधाओं के कलाकारों को भिन्न भिन्न मधुकर सम्मान दिए गए। हमारे हरदा शहर के संगीत परिवार से श्री सुमित शर्मा एवं श्रीमति मिशा शर्मा बादल को भी आमंत्रित किया गया।
शास्त्रीय संगीत एवं लोक संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से शर्मा दंपत्ती ने लुप्तप्राय संगीत को पूरे देश ही नहीं अपितु विश्व भर में प्रचारित किया है। उनके इस योगदान हेतु उन्हें सुर मधुकर सम्मान 2022 से अलंकृत किया गया। तत्पश्चात भुवाणा निमाड़ अंचल के लोकसंगीत की प्रस्तुति देकर इन्होंने सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. मुकेश पाण्डेय कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं
विशिष्ट अतिथि डॉ.आनंद मिश्र पूर्व कुलसचिव जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर थे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग ने की कार्यक्रम के संयोजक पं.विनोद मिश्रा ,सुरमणी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
हरदा जिले की प्रतिभाओं को किया गया सुर मधुकर सम्मान 2022 से अलंकृत।
Reviewed by dainik madhur india
on
5:04 AM
Rating:
No comments: