सूबे के कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने ली अधिकारियों की क्लास* *योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले इसके लिए अधिकारी सुन ले अगर कोई छूटा तो अधिकारी की तनख्वाह से कटेगा 1000 प्रति हितग्राही पैसा....
*सूबे के कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने ली अधिकारियों की क्लास*
*योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले इसके लिए अधिकारी सुन ले अगर कोई छूटा तो अधिकारी की तनख्वाह से कटेगा 1000 प्रति हितग्राही पैसा....
*खिरकिया हरदा से संवाददाता संजय नामदेव की रिपोर्ट*
*भ्रष्टाचार के मामले में पीएम मोदी के मंत्र न खाएंगे न खाने देंगे और जो खाएगा उसे उल्टा लटका देंगे....*
खिरकिया ।।स्थान- सतवास नगर पालिका परिषद का शपथ विधि समारोह जिला देवास। मंच पर माइक पकड़े मध्यप्रदेश सूबे के कैबिनेट मंत्री कमल पटेल और सामने जनता जनार्दन।मंत्री पटेल अपने सख्त लहजे में भ्रष्टाचार, कालाबाजारी और केंद्र और राज्य सरकार की जनहित योजनाओं पर अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहते हैं कि पात्र हितग्राही जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना है, अगर छूट जाते हैं तो जिम्मेदार अधिकारी की तनख्वाह से 1000 प्रति हितग्राही के हिसाब से दंड काटा जाएगा।*
*मंत्री कमल पटेल भ्रष्टाचार पर इतना ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते है कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा।इसलिए न खाएंगे, न खाने देंगे और जो खाएगा उसको उल्टा लटका देंगे। मंत्री पटेल किसानों को खाद, यूरिया, डीएपी के मामले में भी सख्त नजर आए।उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को खाद, यूरिया, डीएपी की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।अगर कालाबाजारी की शिकायतें आई तो जिम्मेदार अधिकारी को भी उल्टा लटका दिया जाएगा।*
सूबे के कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने ली अधिकारियों की क्लास* *योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले इसके लिए अधिकारी सुन ले अगर कोई छूटा तो अधिकारी की तनख्वाह से कटेगा 1000 प्रति हितग्राही पैसा....
Reviewed by dainik madhur india
on
4:22 AM
Rating:
No comments: