जुआ खेलते हुए 06 आरोपियों को जीरापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार इनके पास से पुलिस ने 8,760 रू किए जप्त

जुआ खेलते हुए 06 आरोपियों को जीरापुर पुलिस  ने किया गिरफ्तार 

इनके पास से पुलिस ने   8,760 रू किए जप्त

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया । भोपाल पवन शर्मा 



भोपाल । थाना जीरापुर का मामला  जीरापुर से जुआ खेलते हुये 06 आरोपियों को पुलिस ने  गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 8760 रुपये किए जप्त किए  शुक्रवार को  मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सोसायटी ग्राउंड़ जीरापुर में कुछ लोग रुपयों पैसो से जुआ खेलकर हारजीत का दाव लगाकर अवैध गतिविधियाँ संचालित कर रहे हैं की सूचना पर टीम बनाकर दबिश कार्यवाही करते हुये जुआ खेलते हुये 06 आरोपियों को सोसायटी ग्राउंड़ जीरापुर से विधिवत गिरफ्तार करने एवं उनके कब्जे से हारजीत kevनगदी 8,760 रुपये एवं जुआ उपकरण बरामद करने में सफलता प्राप्त की है  एवं आरोपियों के विरुध्द थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 357/22 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबध्द किया गया है । 

नाम आरोपी -   1.  श्यामसिंह  सौंधिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम ब्राहम्णखेड़ा,
2. कमलसिंह सौंधिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम ग्वाड़ी, 
3. विनोद वर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम काली तलाई थाना खुजनेर,
4. रवि वाल्मीकि उम्र 30 साल निवासी बड़ी मस्जिद के पास जीरापुर, 
5. कमल जायसवाल उम्र 25 साल निवासी ग्राम रामपुरिया,
6. शिवसिंह सौंधिया उम्र 45 साल निवासी ग्राम लाख्या थाना खुजनेर

जप्तशुदा मशरुका  – 52 ताश के पत्तों की गड्डी, जुआ उपकरण  व नगदी ₹ 8,760 रुपये 

 नाम अधिकारी / कर्मचारी जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है -  इंचार्ज थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मंगलसिंह राठौर, उ. नि. तोरण सिंह, स.उ.नि. मन्नूलाल, प्रआऱ. 675 राजेन्द्र बैरागी, आर. 234 विक्रम, आऱ. 542 दुलीचंद, आर. 1030 सुनील,
जुआ खेलते हुए 06 आरोपियों को जीरापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार इनके पास से पुलिस ने 8,760 रू किए जप्त जुआ खेलते हुए 06 आरोपियों को जीरापुर पुलिस  ने किया गिरफ्तार   इनके पास से पुलिस ने   8,760 रू किए जप्त Reviewed by dainik madhur india on 5:17 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.