कूड़े के ढ़ेर में पड़ी मिली नवजात बच्ची*

*कूड़े के ढ़ेर में पड़ी मिली नवजात बच्ची*

*दैनिक मधुर इंडिया । न्यूज़ गोविंद गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ हरदोई*



बिलग्राम-: बिलग्राम नगर की सीएचसी के निकट सुभाष पार्क के किनारे कुड़े में सफाई कर रहे हैं सफाई कर्मियों को रोने की आवाज सुनाई दी कूड़ा हटाकर देखा एक नवजात बच्ची बिलख रही थी। सफाई कर्मी ने तुरंत मानवता की मिसाल पेश करते हुए सफाई कर्मियों ने उस बच्ची को उठा लिया और आनन-फानन में सी.एच.सी बिलग्राम ले गए जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय हरदोई रेफर कर दिया गया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है बच्ची गोद लेने के लिए सफाई कर्मियों में आपस में छीना झपटी मच गई जिसके बाद अंत में दीपक ने उस बच्ची को उक्त बच्ची को गोद ले लिया गोद लेने की बात कही हालांकि इस पूरे मामले से पुलिस अनजान है यह क्षेत्र स्वास्थ सुविधाओं के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के नजदीक है चर्चा यही है कि किसी के द्वारा प्रसव कराकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि प्रसव कराकर बच्ची को इस तरह फेक दिया गया जिसकी जांच की आवश्यकता है।।
कूड़े के ढ़ेर में पड़ी मिली नवजात बच्ची* कूड़े के ढ़ेर में पड़ी मिली नवजात बच्ची* Reviewed by dainik madhur india on 7:45 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.