पीड़ित अधिकारियों से लगाता रहा गुहार, भू माफियाओं द्वारा किया जा रहा है गरीबों के खेतों पर कब्जा।
पत्रकार दृग राज यादव तहसील संवाददाता । राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया । न्यूज़ तहसील कैसरगंज जनपद बहराइच
तहसील/ पयागपुर/ जनपद बहराइच दिनांक 22/6/ 2022तहसील पयागपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरजू पुरवा के शंकर शरण पुत्र कबीर दास के नाम गाटा संख्या 193 रकबा 0.0850 हेक्टेयर जो सरकारी अभिलेखों में दर्ज है पीड़ित शंकर शरण की उक्त गाटा संख्या 193 पर दबंग प्रधान माधव राज व उसके सहयोगी कृष्ण कुमार पुत्र शेशराज, शिव कुमार पुत्र शेशराज, त्रिलोकी पप्पू उर्फ राम भवन पुत्र माधव राज, गुड्डू पुत्र माधव राज आदि जबरन कब्जा कर रहे हैं मना करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं उक्त प्रकरण संबंधित शिकायती पत्र उप जिला अधिकारी महोदय पयागपुर जिला अधिकारी महोदय बहराइच को भी पीड़ित द्वारा दिया जा चुका है पीड़ित शंकर शरण दर-दर भटक रहा है लेकिन भू माफियाओं के विरुद्ध आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है पीड़ित द्वारा पत्रकार को बताया गया कि दबंग प्रधान माधव राज व उसके सहयोगियों द्वारा किसी भी समय अप्रिय घटना की जा सकती है।
पीड़ित अधिकारियों से लगाता रहा गुहार, भू माफियाओं द्वारा किया जा रहा है गरीबों के खेतों पर कब्जा
Reviewed by dainik madhur india
on
2:18 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
2:18 AM
Rating:

No comments: