श्रमिक की पिटाई करने वालों पर पुलिस मेहरबान
दैनिक मधुर इंडिया । अम्बरीष गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ गोंडा
उत्तरप्रदेश । कर्नलगंज गोंडा। श्रमिक की पिटाई करने वाले पर पुलिस मेहरबान है। जिससे पीड़ित अधिकारियों का चक्कर लगाने के लिये विवश है। प्रकरण कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम परसा महेशी से जुड़ा है। यहां के निवासी गुरुबचन ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि वह निहायत गरीब व मजदूरी पेशा व्यक्ति है। बीते 14 जून को वह ग्राम गुरसडा निवासी धर्म प्रकाश तिवारी के यहां अन्य श्रमिको के साथ नाली निर्माण का कार्य कर था। धर्म प्रकाश तिवारी कर्नलगंज बाजार गये हुये थे, घर पर उनकी दिव्यांग पत्नी रेणुका तिवारी मौजूद थी। शाम करीब 5 बजे उसी गांव के निवासी ध्रुप तिवारी लाठी लेकर पहुंचे और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके मां बहिन की गाली देते हुये उसे मारने लगे। हल्ला गुहार पर ध्रुप तिवारी उसे घसीटते हुये अपने घर लेकर चले गये। और कमरे में बंद करके उसके गले से सोने का पान छीनकर बेरहमी से पिटाई करने लगे। उसकी चीखपुकार सुनकर तमाम लोग आ गये, और बचाये तब उसकी जान बची। आरोप है कि उसने पुलिस चौकी बालपुर व कोतवाली कर्नलगंज में तहरीर दिया मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आरोप निराधार है। दो पंडितों की आपस मे नही बनती है उसी को लेकर इसे आगे करके मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है।
श्रमिक की पिटाई करने वालों पर पुलिस मेहरबान
Reviewed by dainik madhur india
on
7:33 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
7:33 AM
Rating:

No comments: