छत्तीसगढ़ मानवाधिकार JJF जसपुर जिला ब्लॉक बगीचा में आईडी कार्ड वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न*
*छत्तीसगढ़ मानवाधिकार JJF जसपुर जिला ब्लॉक बगीचा में आईडी कार्ड वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न*
दैनिक मधुर इंडिया छत्तीसगढ़ । जशपुर
जशपुर । जिले के बगीचा ब्लॉक में दिनांक 17 मार्च 2022 को छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जे. जे. एफ. जशपुर संगठन की ओर से आई डी कार्ड वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें जिला के सम्मानित पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया,साथ ही साथ संस्था के कार्य योजना,उद्देश्य एवं समस्त गतिविधि के बारे में पदोन्नत पदाधिकारी "कार्यकारी जिला अध्यक्ष(ग्रामीण)" श्री ददिबल प्रसाद विश्वकर्मा जी द्वारा जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मेंं जशपुर जिला अध्यक्ष श्री ऋषि कमार वैष्णव जी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष ग्रामीण श्री दधिबल प्रसाद विश्वकर्मा जी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री महेश नाग जी , ब्लॉक महासचिव श्री रामेश्वर यादव जी , ब्लॉक संयोजक श्री कराल सिंह देव जी , ब्लॉक संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री गोपी गुप्ता जी, ब्लॉक मिडिया प्रभारी श्री रंजय सिन्हा जी, पंचायत अध्यक्ष पोंगरो श्री सुरेश कुमार चौहान जी,जिला संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री बहादुर दास वैष्णव जी, ब्लॉक अध्यक्ष कांसाबेल श्री मनबहाल राम जी, ब्लॉक सचिव कांसाबेल श्री ललित कुमार यादव जी, तहसील सलाहकार कांसाबेल श्री सकुन्द राम चौहान जी, ब्लॉक उपाध्यक्ष कांसाबेल श्री सकुन कुमार चौहान जी, ब्लॉक अध्यक्ष पत्थलगांव श्री पौलुष बड़ा जी, ब्लॉक अध्यक्ष कुनकुरी श्री कैलाश यादव जी, ब्लॉक उपाध्यक्ष श्रीमती रेशमा खलखो जी, ब्लॉक मिडिया प्रभारी श्री अमित कुमार खलखो, ब्लॉक संयोजक श्री सरोज भगत जी, पंचायत सलाहकार बंटईकेला श्री चन्द्रभान चौहान जी, पंचायत कोषाध्यक्ष बटईकेला श्रीमती बिनको रानी का विशेष योगदान रहा।
जशपुर जिला में पहली बार ब्लॉक स्तर कार्यक्रम बगीचा में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
छत्तीसगढ़ मानवाधिकार JJF जसपुर जिला ब्लॉक बगीचा में आईडी कार्ड वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न*
Reviewed by dainik madhur india
on
3:25 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
3:25 AM
Rating:

No comments: