नगर बोरदेही के ग्राम पंचायत हर्निया मे नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य एवं ग्रामवासियों ने खेली शिव होली
नगर बोरदेही के ग्राम पंचायत हर्निया मे नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य एवं ग्रामवासियों ने खेली शिव होली
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया । ब्यूरो चीफ बैतूल संदीप वाईकर
बैतूल । हर्षोल्लास के साथ ग्रामीणों ने होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गाजे बाजे के साथ नगर का भ्रमण किया और ग्रामीणों ने एक दूसरे को गुलाल से तिलक लगाकर होली का त्यौहार मनाया ग्राम हर्निया से प्रारंभ रैली हनुमान मंदिर बोरधई से होकर रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर और वहां से राम मंदिर बस स्टैंड बोरदेही मैं संपन्न हुई 2 वर्षों से कोरोना की मार झेल रहा पूरा संसार आज आजादी के साथ होली का त्यौहार मनाया मनाया
ग्रामीणों में भाईचारा बना रहे एक दूसरे को गले लगाकर होली की बधाइयां दी इस महा रैली मे समिति अध्यक्ष मोनू साहू अरविंद साहू आशीष साहू हरीश साहू मयूर साहू अंकुश सोनी जितेंद्र साहू सोनू साहू दीपू पटवा झाड़ू साहू बबलू साहू प्रदीप सोनी पिंटू साहू शुभम साहू कपिल साहू शिवा साहू दीपू साहू अमन खान आयुष साहू कौशल साहू रुपेश सूर्यवंशी सतीश साहू बस स्टैंड रूपेश साहू बिन्नू साहू सुजीत साहू आनंद साहू तनुज साहू कन्हैया साहू तुषार साहू पीयूष साहू जगदीश साहू अलकेश साहू अंकित साहू उपस्थित रहे
नगर बोरदेही के ग्राम पंचायत हर्निया मे नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य एवं ग्रामवासियों ने खेली शिव होली
Reviewed by dainik madhur india
on
3:32 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
3:32 AM
Rating:


No comments: