खाचरोद तहसील में होली मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ मुख्य उद्देश्य समाज की एकता समाज हित के कार्यों को लेकर रखी गई
खचरौद तहसील में होली मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ मुख्य उद्देश्य समाज की एकता समाज हित के कार्यों को लेकर रखी गई
दैनिक मधुर इंडिया । से संवाददाता दयाराम चंद्रवंशी
उज्जैन ।।मध्यप्रदेश उज्जैन के खाचरोद शहर में छोटा नरसिंह मन्दिर परिसर में वैष्णव बैरागी समाज को इसमें समाज के लिए समाज में सभी को एक साथ लेकर चलने हर समय समाज जन को कंधे से कंधा मिलाकर चलने व सहयोग के लिए कहा गया वैष्णव बैरागी समाज के तत्वाधान तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन किया बैठक में खाचरोद नगर ग्रामीण समाज जन करीबन 200 कार्यकर्ता मौजूद रहे खाचरोद तहसील में वैष्णव बैरागी समाज द्वारा गुरुकुल खोलने जिसमें 2 घंटे प्रतिदिन हिंदू शास्त्र ज्ञान पूजन विधि देश सेवा धर्म रक्षा का ज्ञान दिया जाए तत्पश्चात पढ़ाई हो प्रतिवर्ष तहसील स्तर सामूहिक विवाह का सम्मेलन किया जाए कम खर्चे में शादी हो सके और समाज को महंगाई की मार ना सहनी पड़े़ समाज में एक जुटता प्रेम भाईचारा हर गरीब समाज जन को मदद हो सके प्रतिवर्ष खाचरोद नगर में वैष्णव बैरागी समाज एकता का प्रदर्शन के रूप में सौर्ययात्रा निकाली जाये जिसमें हाथी घोड़े वाहन कलश यात्रा ढंकानिशान अखाड़ा हजारों की भीड़ के साथ संपन्न हो खाचरोद तहसील में वैष्णव समाज की एक धर्मशाला बनाई जाए जहां तहसील का हर गरीब परिवार निशुल्क कार्यक्रम कर सके खाचरोद तहसील में वैष्णव बैरागी समाज के स्त्री पुरुष का प्रभु मिलन हो तो ऐसी डोरी निकाली जाए ताकि गांववासी गुरु या गुरु माता के दर्शन का लाभ ले सके पगड़ी के दिन ढंकानिशान अखाड़े सहित नगर भ्रमण कर समाधि पूजन कर महा प्रसादी पावन करें मीटिंग में उपस्थित अध्यक्ष सालगरामदास बैरागी मुख्य अतिथि बजरंगदास बैरागी शंकरदास जी राधेश्यामदास जी गंगादास जी रमेशदास जी भैरूदास दिनेशदास गोकुलदास श्यामदास सूरज मनोहर जीवनदास बालकदास पुरुषोत्तमदास गणेशदास माधवदास रामदास अशोकदास नारायणदास गोपालदास मुरलीदास यशवंतदास बंसीदास लखनदास कृष्णादास बैरागी द्वारा सभी को संबोधित किया व स्वागत किया हेमंत बैरागी पिंटू बैरागी इस मौके पर बबलूदास बैरागी राजूदास बैरागी भरतदास बैरागी बंसीदास बैरागी सभी समाज जन उपस्थित रहे
खाचरोद तहसील में होली मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ मुख्य उद्देश्य समाज की एकता समाज हित के कार्यों को लेकर रखी गई
Reviewed by dainik madhur india
on
4:27 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:27 AM
Rating:

No comments: