*क्रेशर से ग्रामीण परेशान जिसके कारण हो रही समस्या।*
डिंडौरी । के करंजिया ब्लाक के ग्राम बरेंडा बगडरी में प्रगति इण्डिया कंसट्रक्शzन द्वारा संचालित क्रेसर से ग्रमीण परेशान,क्रेसर में हो रहे ब्लास्टिंग से पूरा गांव काप उठता है, क्रेसर की धूल और ब्लास्टिंग से ग्रमीण सहित जीव जंतुओं को खतरा,कार्यवाही की मांग
डिंडोरी जिले के करंजिया ब्लाक के बरेंडा बगडबरी में खनिज विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमो के विरुद्ध चल रहा है प्रगति इण्डिया कंसट्रक्शन द्वारा स्टोन क्रेसर,बरेंडा बगडबरी गांव में चल रहे क्रेसर जंगल के पास होने के बाद भी धड़ल्ले से किया जा रहा ब्लास्टिंग, ग्रमीणों का आरोप है क्रेसर में नियमो का पालन करते हुए बाउंड्री बाल बनाया जाना था लेकिन शासन प्रशासन के नियमो को ताक में रख क्रेसर संचालित किया जा रहा है जिससे ब्लास्टिंग होने के दौरान ग्रमीण डर कर घर से बाहर निकल जाते है साथ ही मकानों के पास ब्लास्टिंग के पत्थर घरों में गिरते है,क्रेसर की उड़ने वाली धूल से ग्रमीण परेशान तो ही रहे है किशानो की फसल भी बर्बाद होती रहती है,ब्लास्टिंग के धमाकों से वन जीव जंतु भी जंगलों में सुरक्षित नही रह पा रहे है, ग्रमीणों ने इस मामले की शिकायत अनेक बार की जा चुकी लेकिन कार्यवाही नही की जा रही है,खनिज विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,वन विभाग को इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए क्रेसर को तत्काल बन्द किया जावे जिससे ग्रमीण और इनकी फसले बच सके,वन जीव सुरक्षित रह सके। ग्रमीण ग्रामीणों से जानकारी मिली और ग्रामीणों द्वारा बताया गया क्रेशर के कारण आसपास का एरिया काफी ज्यादा प्रदूषित हो रहा है और हमें जीवन बसर करने में काफी समस्या हो रही है और इससे मानसिक तनाव भी बढ़ता जा रहा है और क्षेत्र में काफी ज्यादा प्रदूषण फैल रहा है
क्रेशर से ग्रामीण परेशान जिसके कारण हो रही समस्या।*
Reviewed by dainik madhur india
on
6:24 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
6:24 AM
Rating:

No comments: