*बालीपुर पैदल जथ्था रवाना*
*मनावर मधुर इंडिया । न्यूज रिपोटर नितेन्द्र मंडवाल जिला धार म.प्र.*
धार । मनावर बालीपुर धाम मे परम् पूज्य गुरुदेव श्री श्री गजानन जी महाराज 1008 ब्रह्मलीन का महाजन्मउत्सव महा धूमधाम से मनाया जारहा है
इसी अवसर पर मनावर नगर के गुरु भक्तो द्वारा मनावर से बालीपुर तक विशाल पैदल यात्रा कर बालीपुर बहुच कर गुरु जन्म उत्सव में सम्मिलित होंगे इसी अवसर पर पूर्व क्षेत्रिय विधायक रंजना बघेल सहित पार्टी कार्य कर्ताओ ने भी भाग लिया व बालीपुर तक पद यात्रा कर जत्थे के साथ बालीपुर पहुचे साथ मे नगर मण्डल अध्यक्ष सचिन पांडे वार्ड 12 के पार्षद सचिन कुशवाह अर्पित राठौर नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिता रूबी जी पाटीदार एवं नगर समस्त महिला मंडल व भक्त गणों में सुरेश पाटीदार सोनू पाटीदार बन्टी प्रदीप पाटीदार चेतन नूतन अंकित पाटीदार दीपक इंजीनियर अखलेश पाटीदार आशुतोष सोनी विकास शर्मा रमेश कुशवाह अनेको कार्य करता सहित सेकड़ो की तादात मे भक्तजन महिलाएं व बच्चे बेंड d j के साथ थिरकते हुए गुरु भक्ति में लीन नजर आये रास्ते मे जयहिंद ग्रुप द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं भक्तो द्वार रास्तो पर पानी की स्टाल लगा कर जल सेवा की
बालीपुर पैदल जथ्था रवाना*
Reviewed by dainik madhur india
on
3:14 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
3:14 AM
Rating:

No comments: