चाम्पा में प्रोपर्टी डीलर के कर्मचारी से 4 लाख 10 हजार की उठाईगिरी, पुलिस टीम मौके पर, सीसी टीवी में कैद हुए बदमाश, SBI के पास ही हुई उठाईगिरी
*चाम्पा में प्रोपर्टी डीलर के कर्मचारी से 4 लाख 10 हजार की उठाईगिरी, पुलिस टीम मौके पर, सीसी टीवी में कैद हुए बदमाश, SBI के पास ही हुई उठाईगिरी* 
दैनिक मधुर इंडिया । रिपोर्टर कांता साहू
जांजगीर-चाम्प । जिले के चाम्पा नगर में प्रोपर्टी डीलर के कर्मचारी से उठाईगिरी का मामला सामने आया है. यहां 4 लाख 10 हजार रुपये की ऊठाईगिरी हुई है. सीसी टीवी में 2 बाइक में 4 बदमाश नजर आ रहे हैं. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. चाम्पा थाने के टीआई मनीष परिहार ने बताया कि महुदा गांव के खिलेश्वर जायसवाल से एसबीआई चाम्पा के पास से 4 लाख 10 हजार रुपये की ऊठाईगिरी हुई है. मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है. सीसी टीवी में 2 बाइक में 4 लोग दिख रहे हैं, इसे आधार बनाकर मामले की जांच की जा रही है फिलहाल, ऊठाईगिरी करने वाले बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. सीसी टीवी फुटेज से बदमाशों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
चाम्पा में प्रोपर्टी डीलर के कर्मचारी से 4 लाख 10 हजार की उठाईगिरी, पुलिस टीम मौके पर, सीसी टीवी में कैद हुए बदमाश, SBI के पास ही हुई उठाईगिरी
 Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
4:46 AM
 
        Rating:
 
        Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
4:46 AM
 
        Rating: 
       Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
4:46 AM
 
        Rating:
 
        Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
4:46 AM
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
No comments: