*जवान को लूट की मंशा से चाकुओं से गोदा,शहडोल में इलाजरत*
दैनिक मधुर इंडिया। प्रवीण मिश्रा
शहडोल । लूट की मंशा से चाकुओं के हमले में घायल सैनिक सुनील कुमार पिता राजेन्द्र प्रसाद यादव उम्र करींब 32 वर्ष निवासी सीधी (शहडोल) फिलहाल शहडोल अस्पताल में इलाजरत है,सूत्रों की माने तो घायल सैनिक की हालत पहले की अपेक्षा स्थिर और स्वस्थ है। विदित हो कि घायल सैनिक सुनील फिलहाल असम में सैनिक के रूप में सेवारत रहे है।लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से शनिवार की देर रात कटनी पहुंचे थे,और कटनी से उत्कल एक्सप्रेस से बिरसिंहपुर पहुंचे थे।बताया जाता है कि नोरोजाबाद स्थित देवगवां निवासी शिवमुनी यादव उनके ससुर है,जिनके मकान में पारिवारिक कार्यक्रम होना था,जिसमें हिस्सा लेने घायल सैनिक को पहुंचना था,परन्तु नोरोजाबाद में उत्कल स्टॉपेज न होने की वजह से शनिवार की अलसुबह करींब 4 बजे पाली स्टेशन पहुंचे।सूत्रों की माने तो कुछ देर पाली स्टेशन में विश्राम करके नोरोजाबाद जाने हाइवे पर मौजूद एसबीआई बैंक के करींब पहुंच गए और किसी सवारी गाड़ी का इंतज़ार करने लगे।बताया जाता है कि इसी बीच तीन अज्ञात युवक मौके पर पहुंचे और उनके समान को लूट के प्रयास से छीनने लगे,पर जब अज्ञात आरोपी लूट की वारदात को अंजाम तक पहुंचाने में असफल हुए तो उन्होंने सैनिक पर चाकुओं से हमला कर दिया,सूत्रों की माने तो इस हमले में अज्ञात आरोपियों ने करींब 5 बार गहरे वार किए है।
*आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक्शन में पुलिस*
लूट के सभी तीनों आरोपियों की तलाश में पुलिस एक्शन मोड में है,आरोपियों को गिरफ्त में लेने बेहतर प्रयास किये जा रहे है,सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद भी ली जा रही है,सूत्रों की माने तो जिस जघन्य तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हुए है,उससे कही न कही ये तीनो आरोपी 20 से 25 वर्ष के पेशेवर आरोपी समझ आ रहे है,देखना होगा पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्त में लेती है।इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध लूट (धारा 394) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है,माना जा रहा है कि विवेचना के दौरान इस मामले में और भी धारा बढ़ सकती है।शनिवार के तड़के जिस तरह आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है,और सैनिक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर गभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हुए है,उससे कही न कही ये मामला गम्भीर माना जा रहा है,आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनोती बनी हुई है।क़ई संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर रही है,वही क़ई आरोपियों को राउंडअप भी कर रही है।इस मामले में पीड़ित सैनिक की मदद से पुलिस आरोपियों के स्केच भी बनाने की तैयारी कर रही है।विदित हो कि करींब माह भर पहले 11 जनवरी को भी चाकू से हमले की वारदात से शहर में सनसनी हुई थी,इस घटना में स्थानीय वार्ड 10 निवासी युवती को आरोपी कल्लू बैगा ने चाकुओं से हमला किया था,जिसमे युवती गम्भीर हुई थी,अब माह भर के बाद दूसरी घटना में सैनिक घायल हुआ है।
जवान को लूट की मंशा से चाकुओं से गोदा,शहडोल में इलाजरत
Reviewed by dainik madhur india
on
4:55 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:55 AM
Rating:


No comments: