*गुंजन स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरस्वती पूजन*
दैनिक मधुर इंडिया।रिपोर्टर नारायण राठौर।
सक्ती/- गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हमारे विद्यालय गुंजन हायर सेकेंडरी स्कूल सक्ती में दिनांक 05-02-2022 को वसंत पंचमी का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ-साथ मनाया गया इस दौरान शालेय परिवार के सभी शिक्षक आदरणीय डारेक्टर सर श्री नितिन सोनी सर प्रिंसिपल मैम श्रीमती सांत्वना श्रीवास्तव तुलेश सर योगेश सर आंनद सर निधिराज सर पीयूष सर प्रकाश सर पूजा मैम व रंजीता मैम भी उपस्थित थीं कार्यक्रम की शरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई सरस्वती पूजन का कार्य शास्रोक्त विधि-विधान से महेश आचार्य जी द्वारा सम्पन्न कराया गया जिसमें सभी के द्वारा सुख-समृद्धि व विद्यालय की उन्नति की कामना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे और उनके द्वारा पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य कक्षा 11वीं की छात्रा भाव्या चौबे द्वारा किया गया कक्षा 11वीं की छात्रा माही अग्रवाल व कक्षा 12वीं की छात्रा उन्नति गोयल द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गुंजन स्कूल की डांस टीचर कुमारी सोमा बरेठ द्वारा बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया व महेश आचार्य जी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया अंत में सरस्वती माता की आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस प्रकार के कार्यक्रम से सभी उत्साहित व प्रसन्न थे इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किये जाते रहेंगे।
गुंजन स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरस्वती पूजन
Reviewed by dainik madhur india
on
4:22 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:22 AM
Rating:

No comments: