अनुसूचित जाति,जनजाति, अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) का एक दिवसीय धरना। पांच सूत्रीय मांगों को पूर्ण कराये जाने की मुख्यमंत्री से की मांग

अनुसूचित जाति,जनजाति, अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) का एक दिवसीय धरना।

पांच सूत्रीय मांगों को पूर्ण कराये जाने की मुख्यमंत्री से की मांग

दैनिक मधुर इंडिया न्यूज़ । भोपाल   
  
भोपाल  । म. प्र. अनुसूचित जाति,जनजाति, अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स ) के द्वारा कई समय से अपनी मांगो को पूर्ण कराये जाने की मांग की जा रही है। मांग पुरी ना होने के कारण रविवार को स्थानीय जयंती मैदान तुलसी नगर भोपाल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अपनी पांच सूत्रीय मांगों को पूर्ण कराये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन दिनांक 12 जून 2016 भोपाल में घोषणा क्रमांक बी 2047 की गई थी, कि पदोन्नति में आरक्षण हर हाल में जारी रहेगा, उसके लिए यदि नये नियम बनाना पडे तो, नियम बनाया जावेगा ।  मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई उक्त घोषणा के पालन हेतु सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं मध्यप्रदेश के स्पेशल कौंसिल एडवोकेट मनोज गोरकेला से नवीन पदोन्नति नियम का ड्राफ्ट तैयार कराया गया। जिसे माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री सिंघवी एवं माननीय उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश श्री गुप्ता द्वारा संविधान एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप सही बताया है। इसके बावजूद भी सामान्य प्रशासन विभाग पदोन्नति प्रक्रिया के नियम लागू करने में देरी कर रहा है। 
               यह है पांच सूत्रीय मांगें-
म.प्र . के स्पेशल कौंसिल एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता मनोज गोरकेला द्वारा बनाये गये नवीन पदोन्नति नियम को शीघ्र लागू किया जावे । बैकलॉग के करीब एक लाख से ज्यादा रिक्त पदों की विशेष भर्ती प्रक्रिया के तहत् पद पूर्ति की जावें। ऑउट सोर्सिंग प्रथा बंद करने एवं यदि अपरिहार्य स्थिति में लागू करना आवश्यक हो तो इसमें आरक्षण लागू किया जावे। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति समय सीमा में प्रदाय किया जावे । नगरीय निकाय के सफाई कर्मचारियों को शीघ्र नियमित किया जावे एवं शासकीय सेवकों के सेवा मामलों में उदारता बरती जाव धरना स्थल पर उपस्थित भोपाल संभाग के अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल संभागीय अध्यक्ष अजाक्स, ने उनके उद्बोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार अजाक्स की मांगे तत्काल पूरी होना चाहिए, नहीं तो चरणबद्ध तरीकों से राज्य भर में अजाक्स का विशाल आंदोलन होगा।   धरना स्थल पर उपस्थित प्रदेश के प्रांतीय महासचिव (प्रशासन) इंजीनियर एस. एल. सूर्यवंशी,  इंजीनियर ए. आर. सिंह , गौतम पाटिल , प्रदेश प्रवक्ता विजय श्रवण, घनश्याम भकोरिया, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पाटिल आदि ने  मार्गदर्शन दिया। भोपाल जिलाध्यक्ष अशोक बैंन का सफल संचालन , एवं संभाग के संभागीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी तथा नाजी के पदाधिकारियो ने विशेष रुप से शिरकत की।
अनुसूचित जाति,जनजाति, अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) का एक दिवसीय धरना। पांच सूत्रीय मांगों को पूर्ण कराये जाने की मुख्यमंत्री से की मांग अनुसूचित जाति,जनजाति, अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) का एक दिवसीय धरना।  पांच सूत्रीय मांगों को पूर्ण कराये जाने की मुख्यमंत्री से की मांग Reviewed by dainik madhur india on 5:47 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.