कछुआ चाल से चल रहा सौ करोड़ की सड़क का निर्माण जैजैपुर से गोबराभाठा तक निर्माणाधीन राहगीर परेशान दो वर्ष बीत जाने के बाद भी नही हुआ पूर्ण

कछुआ चाल से चल रहा सौ करोड़ की सड़क का निर्माण

जैजैपुर से गोबराभाठा तक निर्माणाधीन

राहगीर परेशान दो वर्ष बीत जाने के बाद भी नही हुआ पूर्ण

दैनिक मधुर इंडिया।रिपोर्टर नारायण राठौर।


जांजगीर/ - जैजैपुर से मिशन चौक मालखरौदा होते हुए सीपत से गोबराभाठा तक बन रही सड़क का काम कछुआ चाल से चल रहा है। इसके कारण राहगीरों के साथ ही दुकानदार और रहवासी भी परेशान हैं। सड़क का निर्माण प्रारंभ हुए 24 माह से अधिक समय हो गया है, लेकिन अब तक ठेकेदार ने बीच बीच मे खोदाई  का काम ही किया है। और कुछ जगह को पूर्ण किया है लेकिन 35 किलोमीटर की सड़क 24 माह से अधिक होने के बाद भी पूरा नही किया जा सका है इसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ रही है। इस मार्ग के दुकानदारों का कहना है कि ठेकेदार ने ठीक से पानी की छिड़काव गांव गांव में नही करवाया जा रहा है  और अनेको बार खबर प्रकाशित होने के कारण सुबह शाम जैजैपुर में छिड़काव किया जाता है लेकिन गांव में छिड़काव नही करने के कारण धूल का अंबार हो जाता है इसके कारण हमारी दुकानों तक ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं।
सौ करोड़ से अधिक की लागत से एडीबी द्वारा सड़क बनवाई जा रही है। वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद करीब 6 माह बाद ठेकेदार ने सड़क का काम शुरू किया। लेकिन इसके बावजूद सड़क का निर्माण तेज गति से न करते हुए बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है। वर्तमान में  बेलादुला कचन्दा तुषार तक निर्माण चल रहा है। ऐसे में गांव के रहवासियों को आवाजाही के लिये एक मात्र रास्ता है। ऐसे में सडक निर्माण धीमी गति से चलने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।

*वाहन चलाना क्या पैदल चलना भी मुश्किल*

 सड़क का निर्माण 24 माह पहले शुरू हुआ था, लेकिन अब तक ठेकेदार ने सिर्फ बीच बीच की सड़क को बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र मार्ग पर लोगों को वाहन चलाना भी मुश्किल हो रहा है। 
ग्रामीण
किसान तुषार

सड़क का निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। इसके कारण हमारी काम-काज भी प्रभावित हो रहा है। सडक पर पत्थर पड़े होने के कारण हमारी दुकानों तक ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं। 

ग्रामीण दुकानदार बेलादुला

सडक का काम तेज गति से पूरा होना चाहिए ताकि राहगीरों को हो रही परेशानी भी जल्द दूर हो सके। दुकानदार भी बहुत परेशान हो रहे है। रहवासियों को आवाजाही में दिक्कते हो रही है। दुकानदार
जैजैपुर

24 माह से भी अधिक समय हो चुका है जब सडक का निर्माण प्रारंभ हुआ था। लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूर्ण नही किया गया हैं। इसके कारण राहगीर इस मार्ग पर चल भी नहीं पा रहे है। दुकानों तक ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं। -
दुकानदार कचन्दा

हम गांव के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना रहा है दो बरसात बीत जाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण पूर्ण नही किया जा सका है और हम ग्रामीण लोगो को आवागमन करने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए।
 ग्रामीणजन पिहरीद
कछुआ चाल से चल रहा सौ करोड़ की सड़क का निर्माण जैजैपुर से गोबराभाठा तक निर्माणाधीन राहगीर परेशान दो वर्ष बीत जाने के बाद भी नही हुआ पूर्ण कछुआ चाल से चल रहा सौ करोड़ की सड़क का निर्माण  जैजैपुर से गोबराभाठा तक निर्माणाधीन  राहगीर परेशान दो वर्ष बीत जाने के बाद भी नही हुआ पूर्ण Reviewed by dainik madhur india on 2:34 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.