शिक्षक बना दादा स्कूल में घुसकर दे दी धमकी* *शिक्षक ने प्राचार्य कक्ष में जबरन घुस कर की प्राचार्य से की गाली गलौज कहा हाथ पैर तोड दूंगा मेरा इलाका है*
*शिक्षक बना दादा स्कूल में घुसकर दे दी धमकी*
*शिक्षक ने प्राचार्य कक्ष में जबरन घुस कर की प्राचार्य से की गाली गलौज कहा हाथ पैर तोड दूंगा मेरा इलाका है*
दैनिक मधुर इंडिया। रिपोर्टर नारायण राठौर।
जांजगीर चांपा । जैजैपुर विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेंदरी मे पदस्थ शिक्षक देव नारायण कश्यप पर शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल घिवरा मे पदस्थ बजरंग श्रीवास ने आरोप लगाया है की शिक्षक देव नारायण कश्यप ने उनके स्कूल मे प्राचार्य कक्ष में जबरन घुस कर उनको गाली गलौज करते हुए हाथ पैर तोडने की धमकी दी है इसके साथ ही शिक्षक देव नारायण कश्यप ने प्राचार्य को यह भी कह डाला की यह उसका ईलाका है तुम्हे ठीक कर दूंगा हाथ पैर तोड कर बैठा दूंगा फिर देखता हूं तुम कैसे स्कूल आते हो कहते हुए गाली गलौज करता रहा जिसे सुन कर स्कूल के अन्य स्टाफ वहां पहुंच गए और जैसे तैसे शिक्षक देव नारायण कश्यप को शांत करा कर उन्हें स्कूल से बाहर भेजा गया
जिसकी प्राचार्य ने बीईओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।शिकायत के अनुसार 1 फरवरी को प्रतिदिन की तरह शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय घिंवरा के स्टाफ सामान्य चर्चा कर रहे थे वही शिक्षक ननकी कश्यप फोन पर किसी से स्कूल खलने व बंद करने को लेकर बात कर रहे थे और हम लोग भी स्कूल के संबंध में सामान्य चर्चा कर रहे थे कुछ देर बाद शिक्षक देव नारायण कश्यप शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल घिवरा के प्राचार्य कक्ष में घुसकर गाली गलौज करने लगा और धमकी देने लगा जैसे तैसे स्कूल में मौजूद शिक्षकों ने उसे शांत करा कर भेजा।
शिक्षक बना दादा स्कूल में घुसकर दे दी धमकी* *शिक्षक ने प्राचार्य कक्ष में जबरन घुस कर की प्राचार्य से की गाली गलौज कहा हाथ पैर तोड दूंगा मेरा इलाका है*
Reviewed by dainik madhur india
on
5:57 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
5:57 AM
Rating:


No comments: