पीसीसी कार्यालय मैं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं राज सभा सांसद दिग्विजय सिंह से जिले की विसंगतियों के बारे मे सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराया-हेमंत टाले - केदार सिरोही -मोहन बिश्नोई
*पीसीसी कार्यालय मैं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं राज सभा सांसद दिग्विजय सिंह से जिले की विसंगतियों के बारे मे सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराया-हेमंत टाले - केदार सिरोही -मोहन बिश्नोई*
*दैनिक मधुर इंडिया । शाहरुख बाबा ब्यूरो हरदा*
हरदा/ भोपाल /राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त टाले किसान किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त टाले किसान कांग्रेसJ जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई द्वारा आज भोपाल पहुँच कर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी से मुलाकात कर हरदा जिले में खरीफ 2020 की बीमा राशि मे भारी विसंगतियों के बारे मे सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराया साथ ही वर्ष 2019 एवं 2020 की राहत राशि की क़िस्त भी अभी तक भाजपा सरकार ने नही दी है
और अभी जो 8 जनवरी 2022 को ओला वृष्टि हुई थी उस राहत राशि मे भी किसानों को अभी तक पर्याप्त राहत नही दी गई है कृषि मंत्री ने 9 जनवरी को कहा था कि किसानों को एक माह के भीतर ओला पाला से हुई नुकसानी का बीमा बैंक खातों में आ जायेगा 72 घंटे में सर्वे सूची ग्राम पंचायतों में चस्पा कर दी जावेगी परन्तु आज दिनांक तक किसी भी ग्राम पंचायत में सर्वे सूची चस्पा नही हुई है हमारे द्वारा यह भी मांग की है कि जिला प्रशासन से बात कर सर्वे सूची ग्राम पंचायतों में चस्पा कराई जावे ताकि किसानों को पता चले उनका नाम है या नही कही किसी किसान से भेदभाव तो नही हुआ इस पर दोनों नेताओं ने अश्वश किया है कि किसानों की जायज मांग के लिए जिला प्रशासन से बात की जावेगी किसानों का अहित नही होने दिया जावेगा
जारीकर्ता
पीसीसी कार्यालय मैं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं राज सभा सांसद दिग्विजय सिंह से जिले की विसंगतियों के बारे मे सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराया-हेमंत टाले - केदार सिरोही -मोहन बिश्नोई
Reviewed by dainik madhur india
on
6:00 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
6:00 AM
Rating:


No comments: